कोरोना ने छीनी नए जोड़े की खुशियां, शादी के दूसरे दिन दूल्हे की मौत, 15 बाराती पॉजिटिव
कोरोना ने एक परिवार की खुशियां के माहौल को मातम में बदल दिया। शादी के ठीक एक दिन बाद दूल्हे की मौत हो गई। इसके बाद समारोह में शामिल सभी लोगों की कोरोना जांच हुई। जहां 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

बिहार में कोरोना संक्रमण का कहर काफी तेज होता जा रहा है। इस बीच, शादियों का सीज़न भी ज़ोरों पर चल रहा है। इसी दौरान पटना में एक परिवार ने अपने बेटे की शादी करवाई, लेकिन इस नए जोड़े की जिंदगी शुरू होने से पहले ही कोरोना ने दूल्हे की जान ले ली।
शादी के ठीक एक दिन बाद दूल्हे की मौत हो गई। यह घटना पटना जिले के पालीगंज के डीहपाली गांव की है। बताया जा रहा है कि दूल्हा गुड़गांव में रहता था। वह शादी करने के लिए पालीगंज आया था।
संक्रमित मरीज से ज्यादा ठीक होने वाले मरीजों की संख्या
दूल्हे की मौत के बाद शादी में शामिल सभी लोगों की कोरोना जांच हुई।जहां 15 लोग पॉजिटिव पाए गए। बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7893 हो गई है। सोमवार को 228 नए कोरोना के मरीज मिले।
हालांकि राज्य में अब तक 5767 मरीजों ने कोरोना को मात दी है।
लोको पायलट ने की खुदकुशी
उधर, पटना एम्स में भर्ती एक मरीज कोरोना खौफ से आत्महत्या कर ली, जो मौत के कुछ ही देर बाद रिपोर्ट निगेटिव आई। बताया जा रहा है कि मरीज ने अपने कमरे को बंद कर लिया था। काफी देर दरवाजा नहीं खुला तो लोगों ने बाहर से आवाज लगाना शुरू किया।
काफी देर तक कोई जवाब नहीं मिला तो लोगों ने गेट तोड़ दिया। जहां देखा कि पंखे से युवक की लाश लटक रही थी। युवक दिल्ली में लोको पायलट के तौर पर तैनात था।
राज्य में 7893 मरीज संक्रमित
बिहार की राजधानी पटना में 411, भागलपुर 368, सीवान 367, बेगूसराय 354, मधुबनी 353, रोहतास 319, मुंगेर 306, खगड़िया 296, कटिहार 267, पूर्णिया 266, दरभंगा 258, समस्तीपुर 251, गोपालगंज 226, जहानाबाद 224, बांका 212, मुजफ्फरपुर और बक्सर में 206-206, मरीज पाए गए हैं।
नवादा 200, सुपौल 202, सारण 188, औरंगाबाद 187, गया 185, नालंदा 177, पू. चंपारण 167, भोजपुर 168, मधेपुरा 160, सहरसा 152, कैमूर 142, किशनगंज 146, शेखपुरा 134, प. चंपारण 132, सीतामढ़ी 131, वैशाली 121, अररिया 103, अरवल 89, लखीसराय 87, शिवहर 72 और जमुई में 57 संक्रमित मिले हैं।
संक्रमित मरीजों की मौत के आंकड़ों में बढ़ोतरी
प्रदेश में संक्रमण से बेगूसराय और सारण में 5-5, जहानाबाद में 4, नवादा, पटना, दरभंगा, वैशाली, और खगड़िया में 3-3 तथा गया, नालंदा, मुजफ्फरपुर, अररिया, भोजपुर, सीतामढ़ी व सीवान में 2-2 मरीज की मौत हुई है। वहीं, पश्चिम चंपारण, मधुबनी, कटिहार, औरंगाबाद, भागलपुर, जमुई, मधेपुरा, मुंगेर, पू. चंपारण, रोहतास, समस्तीपुर और शिवहर में 1-1 मरीज की मौत हुई।