Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

घर के द्वार पर बने मचान में सोते हुए किसान को मार डाला, मामले में कई एंगल से पुलिस जांच शुरू

बिहार के अररिया जिले से एक सनसनीखेज हत्या मामला सामने आया है। यहां घर के द्वार पर सो रहे एक किसान की हत्या कर दी गई है। घटना का खुलासा रविवार को सुबह हुआ। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।

miscreants killed farmer sleeping at door of his house in Araria bihar crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) में हत्या (Murder) समेत अन्य तरह की आपराधिक वारदातें लगातार बढ़ रही हैं। ताजा हत्या मामला बिहार में अररिया (Murder case Araria) जिले के भरगामा थाना क्षेत्र स्थित विषहरिया पंचायत से सामने आया है। यहां बदमाशों ने शनिवार की देर रात में अधेड़ किसान की हत्या (farmer murder) कर डाली।

बताया जा रहा है कि विषहरिया पंचायत स्थित वार्ड नंबर चार में 55 वर्षीय किसान गुलाब उरांव अपने घर के गेट पर सोया हुआ था। शनिवार की देर रात अज्ञात बदमाशों ने पहले तो गुलाब का गला दबाया। बाद उसके शरीर पर चाकू से भी हमला किया। जिससे गुलाब उरांव ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हत्या के बारे में परिजनों को रविवार की सुबह पता चला। किसान की मौत के बाद से परिवार के लोगों के बीच चीख पुकार मची हुई है।

हत्या मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस (Police) को दी गई। मौके पर पुलिस बल पहुंचा। जहां से पुलिसकर्मियों ने किसान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया। घटनास्थल पर फारबिसगंज डीएसपी रामपुकार सिंह भी पहुंचे। जिन्होंने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर पूरे मामले की तफ्तीश की। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह के बारे में पता नहीं चला सका है। उन्होंने बताया कि हत्याकांड का खुलासा करने के लिए पुलिस विभिन्न कोण से मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। वहीं परिवार वालों के ओर से एक के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने का भरोसा दिया है।

परिवार वालों ने बताया कि वह रोजाना की तरह बीती रात में भी भोजन करने के बाद घर के द्वार पर बने मचान पर सो रहे थे। रविवार की तड़के सुबह पत्नी ने घर के अंदर से पशुओं को बाहर निकाला। इसके बाद पत्नी ने बैल को बाहर निकालने के लिए पति को जगाया। लेकिन उनकी मौत हो गई थी। उनका शरीर ठंडा पड़ा हुआ था। इसके अलावा उनके मुंह से खून बहर रहा था। उनके सीने पर भी चाकू से हमला किए जाने के निशान थे।

इसके बाद किसन की पत्नी उलाचो देवी ने चीख-पुकार मचाई। महिला का शोर सुनकर स्थानीय लोग भागकर मौके पर पहुंचे। साथ ही इन लोगों ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। हत्या की वारदात के बाद से ग्रामीणों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं।

और पढ़ें
Next Story