Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

राज्यसभा उपचुनाव: एलजेपी ने किया साफ, भाजपा किसी को भी दे यह सीट, हमारी पार्टी नहीं लड़ेगी चुनाव

राज्यसभा उपचुनाव: एलजेपी ने कहा कि जब राम विलास पासवान की ही नहीं रहे तो यह भाजपा का निर्णय है। वह इस राज्यसभा सीट को किसे देती है। लेकिन पार्टी का कोई व्यक्ति इस सीट पर चुनाव नहीं लड़ना चाहता है।

ljp gives its opinion on rajya sabha seat vacated by death of ram vilas paswan
X

राम विलास पासवान (फाइल फोटो)

राज्यसभा उपचुनाव: एलजेपी संस्थापक एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई बिहार की राज्यसभा सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है। जिसको को लेकर बिहार की सियासत गरमाई हुई है, वहीं एलजेपी की ओर से भी ट्वीट कर जानकारी दी गई है। लोक जनशक्ति पार्टी 'एलजेपी' व दलित सेना के संस्थापक राम विलास पासवान जी के निधन के बाद से रिक्त हुई राज्यसभा की सीट पर चुनाव है। एलजेपी ने कहा कि राज्यसभा की यह सीट संस्थापक के लिए थी जब पार्टी के संस्थापक ही नहीं रहे तो यह सीट भारतीय जनता पार्टी 'भाजपा' किसको देती है। यह उनका निर्णय है।

एलजेपी ने कहा कि इस सीट पर राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' के कई साथी अपना समर्थन लोजपा प्रत्याशी के लिए करने की बात कर रहे हैं। वहीं एलजेपी ने कहा कि उनके समर्थन के लिए पार्टी आभार व्यक्त करती है। वहीं एलजेपी ने साफ किया कि इस राज्य सभा सीट पर पार्टी का कोई भी व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ना चाहता है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं एलजेपी संस्थापक रामविलास पासवान के निधन से खाली हुई बिहार की राज्यसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है। जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को बिहार एनडीए की ओर से बीजेपी प्रत्याशी सुशील मोदी अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इनके लिये तीन दिसंबर को नामांकन की आखिरी तारीख है। लेकिन अब तक विपक्ष महागठबंधन की ओर से कोई प्रत्याशी सामने नहीं आया है।

वहीं राजद चाहता है कि दलित नेता के निधन से खाली हुई इस सीट के लिए किसी दलित को ही मौका दिया जाए। श्याम रजक जैसे कई नेताओं का इस सूचि में नाम शामिल है। लेकिन राजद रणनीतिकार चातते हैं कि यदि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान सहमति देते हैं तो उनकी माता व दिवंगत राम विलास पासवान की पत्‍नी रीना पासवान को खड़ा कर दिया जाये। जिससे राजद सियासी तौर पर कई शिकार कर लेगी। लेकिन इस बात पर आखिरी फैसला चिराग पासवान को लेना है।

वहीं चर्चायें है कि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान बुधवार इसको लेकर कोई आखिरी फैसला लेंगे। इसके अलावा महागठबंधन एवं राजद नेता तेजस्वी यादव के अगले कदम को लेकर भी चर्चाओं का दौर है। क्योंकि राजद की ओर से भी अपने पत्‍ते नहीं खोले गये हैं।

और पढ़ें
Next Story