Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

मांझी बोले- राहुल गांधी समेत ये तीनों युवराज हनीमून मनाने में रहते हैं मस्त, देखें वायरल वीडियो

बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने राहुल गांधी, तेजस्वी यादव व चिराग पासवान को लेकर विवादित बयान दिया है। मांझी ने कहा कि ये तीन युवराज जनता को मझदार में छोड़कर हनीमून बनाने के लिये चले जाते हैं। इस विवादित मामले का एक वीडियो भी सामने आया है।

jeetan ram manjhi says rahul gandhi and tejashwi yadav are happy to celebrate honeymoon
X

जीतन राम मांझी

बिहार के पूर्व सीएम एवं हिन्दुस्तान अवाम मोर्चा 'हम' प्रमुख जीतन राम मांझी कांग्रेस नेता राहुल गांधी, राजद नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी प्रमुख चिराग पासवान के खिलाफ विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गये हैं। जीतन राम मांझी ने कहा कि ये हिन्दुस्तान के या बिहार के तीनों जो युवराज लोग हैं। चाहे राहुल गांधी हो, चिराग पासवान हो या फिर तेजस्वी यादव ही क्यों ना हों। जब जनता को इन तीनों युवराज की सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो उसी समय पर ये तीनों युवराज कहीं हनीमून बनाने के लिये लापता हो जाते हैं। वहीं जीतन राम मांझी ने कहा कि ये भी जानकारी नहीं होती है कि ये तीनों युवराज कौन सी जगह पर हननीमून मनाने के लिये जाते हैं यह क्या कार्य करने के लिये जाते हैं।

बिहार में एक और मंत्री पद के लिये दवाब बनायेंगे मांझी

इससे पहले पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में जीतन राम मांझी ने कहा कि वो नीतीश कुमार पर एक मंत्री पद व एक एमएलसी सीट के लिए दबाव बनायेंगे। इस दौरान मांझी ने हम भी घोषणा की कि आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी जदयू के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी। इस दौरान मांझी ने पार्टी के विस्तार की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की। मांझी ने कहा कि वो दिल्ली, पश्चिम बंगाल व झारखंड में अपने संगठन को मजबूत करेंगे।

और पढ़ें
Next Story