बिहार के IPS अधिकारी का सुशांत सिंह राजपूत पर भावुक पोस्ट, लिखी ये बात
बिहार के आईपीएस अधिकारी ने मशूहर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत पर कुछ भावुक बात पोस्ट की है।

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से हर दिन एक अलग ही टॉपिक देखने को मिलता है। हर दिन नए-नए खुलासे सामने आ रहे हैं। वहीं, बिहार के आईपीएस अधिकारी भी सुशांत सिंह के मौत पर कुछ लिखने से खुद को रोक न सकें।
आईपीएस अधिकारी विकास वैभव (Vikas vaibhav) ने सुशांत सिहं राजपूत पर एक भावुक संदेश पोस्ट किया है। सोशल मीडिया पर इस पोस्ट को काफी ज्यादा पढ़ा जा रहा है। विकास वैभव ने अपने फेसबुक पर एक संदेश पोस्ट किया है।
इस पोस्ट में लिखा है कि क्या शीघ्रता थी सुशांत सिंह राजपूत! थोड़ा धैर्य रखते! समाधान निश्चित था! परंतु क्या कहूं? बिहार की अद्भुत प्रतिभा के दुखद निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं! काश पहले कह पाता!
जीवन रूपी यात्रा में उद्वेलित करने वाले पल निश्चित आते हैं परंतु क्षणिक रहते हैं! धैर्य ही समाधान है!' बता दें कि IPS अधिकारी विकास वैभव इस समय बिहार में डीआईजी के पद पर तैनात हैं। विकास वैभव अपने अनोखे अंदाज के लिए बिहार में जाने जाते हैं।