Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सात वर्ष से बना रहा था लड़की से संबंध, प्रेग्नेंट हुई तो भाग निकला प्रेमी, जानें पूरा मामला

बिहार की राजधानी पटना से सामने आई प्रेम कहानी को सुनकर हर कोई हैरान है। यहां पर शादी का झांसा देकर एक लड़की की अस्मत सात वर्ष तक लूटी गई। लेकिन अब प्रेमी शादी की बात से कन्नी काट रहा है।

girl got pregnant then boyfriend ran away in patan physical relationship on the pretext of marriage bihar crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में प्रेम प्रसंग (Love Affair) एवं शादी करने का झांसा देकर एक युवती की अस्मत से एक युवक करीब सात वर्षों तक खेलता रहा। इस बीच युवती गर्भवती (Pregnant) भी हुई। वहीं अब प्रेमिका युवती ने प्रेमी (Lover) पर शादी का दवाब बनाया है तो वो शादी (marriage) करने की बात से ही कन्नी काट रहा है। अब परेशान होकर युवती पुलिस (Police) के पास पहुंची और न्याय की गुहार लगाई।

पुलिस के पास पहुंची गर्भवती लड़की

यह पूरी घटना पटना के रामकृष्णा नगर थाना क्षेत्र से सामने आई है। आरोप है कि यही की निवासी एक लड़की के साथ उसके प्रेमी ने शादी करने का झांसा देकर 7 साल तक शारीरिक संबंध स्थापित किए। इस बीच वो गर्भवती हो गई है, जिसके बाद से ही प्रेमी ने उस लड़की से शादी करने से इंकार कर दिया। प्यार में बेवफाई मिलने के बाद दुखी लड़की ने पटना के महिला थाने में मामला दर्ज कराया है।

लड़की प्रेग्नेंट हुई तो भाग निकला प्रेमी

पीड़ित युवती ने अपनी शिकायत में भोगीपुर गांव के रहने वाले विकास को आरोपी बनाया है। शिकायत में पीड़िता ने कहा कि प्रेमी विकास ने 7 साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ गंदा काम किया है। जिसकी वजह से मैं अब प्रेग्नेंट हो गई हूं। इस बात की जानकारी मैंने तुरंत अपने प्रेमी विकास को दी। प्रेग्नेंट होने की बात को सुनते ही विकास ने सीधे की मुझसे शादी करने से इंकार कर दिया है। साथ ही विकास मुझे छोड़कर भाग निकला है। विकास की हरकतों से तंग आकर पीड़ित युवती ने महिला थाने में पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित लड़की की शिकायत के आधार पर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

और पढ़ें
Next Story