जीतन राम मांझी बोले- PM मोदी बिहारियों पर छोड़ दें कश्मीर को सुधारने का जिम्मा
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से कहा है कि वो कश्मीर को सुधारने की जिम्मा बिहारियों को दे दें। कश्मीर में गैर-कश्मीरियों को तारगेट बनाकर हत्या किए जाने के मामलों से जीतन राम मांझी गुस्सा गए हैं।

जीतन राम मांझी ने पीएम नरेंद्र मोदी से की मांग।
जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकवादियों के हमले (terrorist attacks) में एक बार फिर गैर-कश्मीरियों को निशाना (Non-Kashmiris targeted) बनाया जा रहा है। वहीं आतंकवादियों के हमले में बिहार निवासी युवकों की मौत (Death of youths resident of Bihar) भी हुई है। इससे हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा प्रमुख एवं बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) भड़क गए हैं। जीतन राम मांझी ने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) से अपील की है। उन्होंने कहा कि कश्मीर को सुधारने का जिम्मा बिहारियों को दे देना चाहिए। इसके अलवा जीतन राम मांझी ने ये भी कहा कि 15 दिनों के भीतर कश्मीर को सुधार देंगे।
कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे बिहारी भाईयों की हत्या की जा रहीं है जिससे मन व्यथित है।
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) October 18, 2021
अगर हालात में बदलाव नहीं हो पा रहें तो प्रधानमंत्री .@narendramodi जी,@AmitShah जी से आग्रह है,कश्मीर को सुधारने की जिम्मेवारी हम बिहारियों पर छोड दिजिए 15 दिन में सुधार नहीं दिया तो कहिएगा।
जीतन राम मांझी ने ट्वीट कर पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह से कहा है कि कश्मीर की जिम्मा बिहार निवासियों को सौंप दिया जाए। कश्मीर में गैर-कश्मीरियों को तारगेट बनाया जा रहा है। आपको बता दें दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकियों ने बिहार निवासी दो युवकों की हत्या कर दी थी। इससे पूर्व शनिवार को भी आतंकवादियों ने श्रीनगर और पुलवामा में दो लोगों को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था। श्रीनगर में बिहार के रहने वाले अरविंद कुमार पर हमला किया गया। वहीं पुलवाला में यूपी निवासी सगीर अहमद पर हमला कर हत्या कर दी गई।
इन हत्या मामलों पर जीतन राम मांझी ने आज ट्वीट कर लिखा कि कश्मीर में लगातार हमारे निहत्थे भाइयों को मौत के घाट उतारा जा रहा है। इससे मन व्यथित है। यदि स्थितियों में परिवर्तन नहीं हो पा रहा है तो पीएम नरेंद्र मोदी जी, अमित शाह जी से निवेदन है कि कश्मीर को सुधारने का जिम्मा हम बिहारियों पर छोड़ दिया जाए। हम 15 दिनों के भीतर सुधार ना दें तो कहना।
आपको बता दें कि बिहार निवासियों पर हुए हमलों को लेकर सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने भी चिंता जाहिर की थी। इस पर सीएम नीतीश कुमार ने कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत की गई थी। बिहार सरकार की ओर से कश्मीर में मारे गए लोगों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजे के तौर पर दिए जाने का भी ऐलान किया गया है।