Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

सरकारी अस्पताल में 15 घंटे तक फर्श पर पड़ा रहा शव, आसपास मंडरा रहे कुत्तों की तस्वीर वायरल होने पर मचा हड़कंप

बिहार में सिवान के सदर अस्पताल से जुड़ी एक दुखद तस्वीर वायरल हुई है। जिसने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर किए जाने वाले दावों की पोल खोल कर रख दी है। यहां अस्पताल में एक शख्स का शव घंटों लापरवाही से पड़ा रहा, आसपास कुत्ते घूम रहे थे, पर कोई सुध लेने वाला नहीं था।

Dead body lying on floor for 15 hours in Siwan Sadar Hospital and dogs were walking in the ward Bihar Health Facilities news
X

सिवान वायरल तस्वीर

नीतीश कुमार सरकार (Nitish government) द्वारा लगातार ये दावे किए जाते रहे हैं कि बिहार में स्वास्थ्य सुविधाएं (health facilities in bihar) बेहतर हैं। लेकिन बिहार सरकार (Bihar Government) के इस दावे की समय-समय पर पोल खुलती रहती है। अब ताजा मामला सिवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) से सामने आया है। यहां मानवता को शर्मसार करके रख देने वाला एक फोटो वायरल हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सिवान के सदर अस्पताल में एक शख्स का शव (dead body) करीब 15 घंटों तक फर्श पर पड़ा रहा। उस दौरान वार्ड में कुत्ते भी घूमते हुए नजर आ रहे थे। यहां की कोई देख रेख करने वाला नहीं था।

बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व सड़क हादसे में गंभीर रूप से जख्मी हुए एक शख्स को उपचार के लिए सिवान के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मंगलवार की देर रात में उपचारत बुजुर्ग शख्स ने दम तोड़ दिया। इस पर मृतक के शव को बेड से नीचे फर्श पर रख दिया गया। कहा जा रहा है कि लाश ऐसे ही करीब 15 घंटों तक नीचे फर्श पर ही पड़ी रही, लेकिन किसी भी कर्मचारी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। इन हालातों के बीच सिवान सदर अस्पताल में कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मचारी आते-जाते रहे। शव के पास कुत्ते भी घूमते रहे। आपको बता दें बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का गृह जिला सिवान है। पूर्व में भी जिले की बदतर स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठते रहे हैं।

लापरवाहों पर होगी कार्रवाई: सिविल सर्जन

मामले पर अस्पताल सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने बताया कि पत्रकारों के माध्यम से यह केस उनके संज्ञान में आया है। उस वक्त वह सीएम नीतीश कुमार के के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गए हुए थे। इस कारण उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं मिल सकी। उन्होंने कहा कि केंस जांच करा कर इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

और पढ़ें
Next Story