Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

कोरोनावायरस : भागलपुर में डीएम, डीडीसी, एडीए के बाद अब कमिश्नर भी कोरोना संक्रमित पाई गई

बिहार के भागलपुर में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है। जिले के डीएम, डीडीसी व एडीएम पहले से ही संक्रमण की चपेट में हैं। अब कमिश्नर भी कोरोना संक्रमित हो गईं हैं। रिपोर्ट आने के बाद से वह होम क्वारंटाइम हैं। जानकारी है कि वे इलाज के लिए पटना जा सकती हैं।

coronavirus after dm ddc ada in bhagalpur the commissioner was also found to be corona infected
X
भागलपुर कमिश्नर

भागलपुर के डीएम प्रणव कुमार के कोरोना संक्रमित होने के बाद और कई अधिकारियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। डीएम ने संक्रमित होने क बाद अपना प्रभार एडीएम राजेश राजा को दिया। वे भी कोरोना से संक्रमित हो गए। इसके बाद डीडीसी और जिला शिक्षा पदाधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस कारण यहां बड़ी चेन बन गई है। डीएम का उपचार पटना में चल रहा है।

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री के आप्त सचिव सहित उनके सेल के छः कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। उनके साथ काम करने वालों में डाटा इंट्री ऑपरेटर, कम्प्यूटर ऑपरेटर आदि पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा बिहार के 35 जिलों में 1385 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान गुरुवार को हुई थी। वहीं, 10 संक्रमित मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसके साथ ही सूबे में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 21 हजार 558 हो गई है। जबकि अब तक राज्य में 14 हजार 101 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं। संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर राज्य में 65.41 फीसदी हो गई।

जानकारी के अनुसार पटना में सर्वाधिक 378 नए संक्रमितों की पहचान की गई जबकि नालंदा में 93 नए संक्रमित मिले। विभाग के अनुसार अरवल में 15, औरंगाबाद में 2, बांका में 15, बेगूसराय में 36, भागलपुर में 55, भोजपुर में 55, बक्सर में 22, दरभंगा में 22, पूर्वी चंपारण में 37, गया में 42, गोपालगंज में 18, जमुई में 59, नवादा में 15, पूर्णिया में 24, रोहतास में 6, सहरसा में 7, समस्तीपुर में 31, सारण में 38, जहानाबाद में 23, कैमूर में 7, कटिहार में 8, खगड़िया में 21, किशनगंज में 14, लखीसराय में 45, मधेपुरा में 14, मुंगेर में 33, मुजफ्फरपुर में 68, शेखपुरा में 15, शिवहर में 5, सीवान में 63, सुपौल में 16, वैशाली में 30, पश्चिमी चंपारण में 53 और एक राजस्थान का निवासी पटना में कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस प्रकार, 35 जिलों में कुल 1385 नए संक्रमितों की पहचान की गई है।

और पढ़ें
Next Story