Coronavirus: पटना में आज 4 संक्रमितों की मौत, सूबे में काफी दिनों बाद आये इतने ज्यादा एक साथ नये मामले
Coronavirus: बिहार में कोरोना से आज 6 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से अकेले पटना में 4 लोगों की जान गई है। वहीं बिहार में आज 712 नये संक्रमित मामले सामने आये।

कोरोना वायरस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Coronavirus: पटना समेत पूरे बिहार में कोरोना वायरस ने बीते 24 घंटों में जमकर कहर बरपाया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटों में बिहार में 6 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो गई हैं। वहीं बिहार में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1347 पर जा पहुंची है। इसके अलावा बिहार के पटना जिले में कोरोना संक्रमण की वजह से 356 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार पटना में बीते 24 घंटों में भी कोरोना संक्रमित 4 लोगों की मौतें हुई हैं। इस समय पटना में कुल कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 1926 बताई जा रही है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बीते घंटों में बिहार में 712 नये संक्रमित मामले सामने आये हैं। वहीं बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2 लाख 46 हजार 645 पर जा पहुंची है। वहीं आज भी पटना जिले में 288 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं।
स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार बिहार में वर्तमान में कोरोना मरीजों का रिकवरी 97.44 प्रतिशत है। बताया जाता है कि विगत 24 घंटों में बिहार में 793 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ्य हुये हैं। बिहार में विगत 24 घंटों में कुल 1 लाख 21 हजार 534 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच हुई है। बिहार में अब तक अबतक कुल 2 लाख 40 हजार 331 मरीज ठीक हुए हैं। बिहार में वर्तमान में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 4966 है।
#COVIDー19 Updates Bihar:
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 19, 2020
(शाम 4 बजे तक)
➡️विगत 24 घंटे में कुल 1, 21, 534 🧪 सैम्पल की जांच हुई है।
➡️अबतक कुल 2, 40, 331 मरीज ठीक हुए हैं।
➡️ वर्तमान में COVID19 के active मरीजों की संख्या 4966 है।
➡️बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 97. 44 है।#BiharHealthDept pic.twitter.com/b3JoPDbON2
#BiharFightsCorona
— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) December 19, 2020
Update of the day.
712 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 18th December. Taking total count of Active cases in Bihar to 5,765
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/fTDSsQwW06