Coronavirus: बिहार में मंत्री और उनकी पत्नी में कोरोना वायरस की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग संपर्क में आने वाले लोगों का पता लगाने जुटा
मंत्री और उनकी पत्नी के पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों की तलाश शुरू कर दी है जो पिछले दिनों मंत्री और उनकी पत्नी के संपर्क में आए हैं।

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी जद में मंत्री भी आ रहे हैं। बिहार में बिहार के पिछड़ा एवं अति पिछड़ा कल्याण मंत्री विनोद कुमार सिंह और उनकी पत्नी में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। मिली जानकारी के मुताबिक, मंत्री और उनकी पत्नी को एक प्राइवेट होटल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
मंत्री और उनकी पत्नी के पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन लोगों की तलाश शुरू कर दी है जो पिछले दिनों मंत्री और उनकी पत्नी के संपर्क में आए हैं। उनके संपर्क में आये सभी लोगों का सैंपल लेकर उन्हें क्वारंटाइन किया जाएगा।
बता दें कि इससे पहले बिहार के दरभंगा जिले के जाले विधानसभा से विधायक जिबेश कुमार मिश्रा में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई थी। उनका इलाज पटना एम्स में चल रहा है। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह भी कोरोना संक्रमण पाए गए थे। उनका भी पटना एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।