कोरोना से जंग : बिहार में 31 जुलाई तक लगा लॉकडाउन, अनलॉक टू में मिले 8865 संक्रमित मरीज
बिहार में कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। मंगलवार को सूबे में 1432 पॉजिटिव मिले। संक्रमण रोकने के लिए बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगा दिया गया है। मुख्य सचिव दीपक कुमार की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह फैसला हुआ।

X
याद रहे संक्रमण रोकने के लिए बिहार के पटना, भागलपुर, पूर्णिया, बक्सर, नवादा, कैमूर, मोतिहारी, मुंगेर, खगड़िया और किशनगंज जिलों में 9 व 10 जुलाई से ही लॉकडाउन लगा हुआ है।
बिहार में कोरोना का संक्रमण अनलॉक वन और अनलॉक टू में तेजी से फैला है। अनलॉक टू के दौरान (1 जुलाई से 14 जुलाई तक) 8865 संक्रमित मिले। अनलॉक वन के एक माह में कोरोना के 6181 मरीज मिले थे। जुलाई के 14 दिन में ही पूरे जून से अधिक रोगी मिले।
राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। अनलॉक वन के दौरान 6024 मरीज कोरोना को हराकर स्वस्थ्य हुए थे। वहीं, जुलाई के 14 दिन में 4820 मरीज ठीक हुए हैं। अनलॉक वन के दौरान 48 मरीजों की मौत हुई थी। वहीं, 1 जुलाई से 14 जुलाई के दौरान 86 मरीजों की मौत हुई।
Next Story