बिहार में कोरोना सैंपल जांच का आंकड़ा पहुंचा 50 हजार पार, 2701 नये मरीज मिले
बिहार में अब कोरोना संक्रमण की जांच बहुत तेजी से की जा रही है। बुधवार को यह कोरोना सैंपल जांच का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। वहीं सूबे में बुधवार को 2701 नये कोरोना मरीज मिले। जिससे अब सूबे में कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 64732 हो गई। वहीं सूबे में बीते 24 घंटों में 1610 लोग कोरोना महामारी को हरान में भी सफल हुये।

बिहार में कोरोना वायरस लगातार तेजी से बढ़ रहा है। बिहार स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार सूबे में कोरोना सैंपल जांच का आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है। बिहार में बुधवार को 51924 कोरोना सैंपल की जांच की गई। वहीं सूबे में बुधवार को बीते 24 घंटों में नये 2701 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये हैं। जिससे अब सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर कुल 64732 हो गई है। जानकारी है कि सूबे में बुधवार को 1610 लोग कोरोना महामारी को हराने में सफल भी हुये। इस प्रकार सूबे में अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या 42370 हो गई है।
जिला बार संक्रमित, ठीक होने वाले और एक्टिव मामलों की जानकारी लें
अररिया में जिले में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 779, ठीक हुये 441 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 349, औरंगाबाद में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1191, ठीक हुये 740 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 446, अरवल में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 660, ठीक हुये 445 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 212, बांका में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 810, ठीक हुये 483 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 324, बेगूसराय में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 2207, ठीक हुये 1399 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 779, भागलपुर में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 3010, ठीक हुये 2312 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 667, भोजपुर (आरा) में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1910, ठीक हुये 1284 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 612, बक्सर में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1335, ठीक हुये 772 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 559, पूर्व चंपारण (मोतीहारी) में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1646, ठीक हुये 1089 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 544, पश्चिम चंपारण (बेतिया) में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1631, ठीक हुये 1182 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 439, दरभंगा में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1091, ठीक हुये 675 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 406, गया में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 2530, ठीक हुये 1677 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 829, गोपालगंज में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1204, ठीक हुये 813 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 390, जमुई में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 979, ठीक हुये 677 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 299, जहांनाबाद में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1102, ठीक हुये 750 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 346, कैमूर (भबुआ) में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 618, ठीक हुये 449 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 162, कटिहार में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1719, ठीक हुये 949 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 767, खगिड़या में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1416, ठीक हुये 962 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 449, किशनगंज में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 872, ठीक हुये 587 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 281, लखीसराय में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 848, ठीक हुये 697 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 147, मधेपुरा में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 862, ठीक हुये 566 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 293, मधुबनी में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1501, ठीक हुये 888 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 611, मुंगेर में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1295, ठीक हुये 928 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 349, मुजफ्फरपुर में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 2879, ठीक हुये 2015 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 859, नालंदा में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 2614, ठीक हुये 1635 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 959, नवादा में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1515, ठीक हुये 1203 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 305, पटना में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 10989, ठीक हुये 7128 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 3801, पूर्णियां में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1570, ठीक हुये 1040 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 526, रोताश में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 2504, ठीक हुये 1609 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 873, सरहसा में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 974, ठीक हुये 534 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 439, समस्तीपुर में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1601, ठीक हुये 994 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 595, सारण (छपरा) में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 2061, ठीक हुये 1257 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 793, शेखपुरा में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 736, ठीक हुये 464 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 270, शिवहर में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 357, ठीक हुये 228 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 128, सीतामढ़ी में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 889, ठीक हुये 408 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 477, सिवान में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1775, ठीक हुये 1301 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 466, सुपौल में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1205, ठीक हुये 746 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 457 और वैशाली (हाजीपुर) में कुल कोरोना संक्रमित संख्या 1819, ठीक हुये 1043 व अब एक्टिव मामलों की संख्या 766 मरीज हैं।