बिहार में कोरोना, बाढ़ के बीच मुश्किलों से जूझ रहे लोग और सरकार बेपरवाह होकर सो रही: तेजस्वी यादव
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से बिहार की एनडीए सरकार पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता इस वक्त बाढ़, कोरोना से जूझ रही है और मुश्किल वक्त में बिहार सरकार बेपरवाह होकर सो रही है।

X
Shiv KumarCreated On: 15 July 2020 7:26 AM GMT
बिहार में नवंबर या अक्टूबर में विधानसभा के चुनाव के होने की संभावाना है। जिसको लेकर कोरोना काल में सोशल मीडिया के माध्यम से सूबे के सियासी दल प्रचार-प्रसार में जुटे हैं और एक - दूसरे सियासी दलों की कमियों को जनता के सामने ला रहें हैं।
राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर बिहार की नीतीश सरकार पर इस मुश्किल वक्त में लापरवाह होने का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने पोस्ट के जरिए कहा कि बिहार में एक ओर बाढ़ है और दूसरी तरफ कोरोना। दोनों ही सूबे में कोहराम मचा रहे हैं।
इन आपदाओं के साथ ही महंगाई और बेरोजगारी भी जले पर नमक छिड़क रही है। इन सभी हालातों के बीच सूबे के लोग मुश्किल ज़िंदगी से जूझ रहे हैं। आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग अपना घर और जान बचाने के लिए आपदाओं से लड़ रहे है और बिहार की एनडीए सरकार बेपरवाह होकर सो रही है।
Next Story