बेगूसराय में ऑक्सीजन सुविधा युक्त 100-100 बेड के दो कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल शुरू, बिहार में अबतक स्वस्थ हुए 40760
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि सूबे में एक दिन में सर्वाधिक 2,252 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब हुये हैं। सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 40760 हो गया है। वहीं कोरोना से लड़ने के लिये बेगूसराय में 100-100 बेड के ऑक्सीजन सुविधा युक्त दो डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स शुरू किये गए।

बिहार स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार मंगलवार को सूबे में 2464 नये मामले सामने आये। इसी हिसाब से सूबे में कुल संक्रमित मामलों की संख्या 62031 हो गई है। जानकारी के अनुसार बिहार में एक दिन में सर्वाधिक 2,252 मरीज कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं। इसी प्रकार सूबे में कुल स्वस्थ मरीजों की संख्या 40760 हो गई है। वर्तमान में कोविड-19 के एक्टिव मरीजों की संख्या 20921 है। बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 65.71 है। बीते 24 घंटे में कुल 38215 कोरोना सैम्पल की जांच हुई है।
बेगूसराय के जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मंगलवार को 100-100 बेड के दो डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर्स (अनुमंडल अस्पताल, बलिया एवं रामधारी सिंह दिनकर अभियंत्रण महाविद्यालय, बेगूसराय) का उद्घाटन किया गया। इन दोनों डीसीएचसी का 50 प्रतिशत बेड ऑक्सीजन सिलेंडर सुविधाओं से युक्त है।
जदयू नेता अशोक चौधरी ने मंगलवार को ट्वीट कर जानकारी दी कि दरभंगा के ज़िला स्कूल परिसर में 100 बेड का कोरोना सेंटर बन चुका है। संबंधित ज़िले एवं आसपास के इलाकों के कोरोना प्रभावित मरीजों के पूरे उपचार की व्यवस्था वहां रहेगी। वहीं उन्होंने कहा कि बिहार सरकार कोरोना से लड़ने के लिये पूरी तरह प्रतिबद्ध है और हर जरूरी कदम उठा रही है।