Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर निर्माण कार्यों का लिया जायजा, बिहार मंत्रिमंडल विस्तार पर दी यह जानकारी

सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर जारी कयासों पर विराम लगा दिया है। नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट पर हो रहे निर्माण कार्यों का जायजा लेते वक्त कहा कि सहयोगी भाजपा की ओर से ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं आया है।

cm nitish kumar puts a stop to discussions on expansion of bihar cabinet
X

पटना एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा लेते सीएम नीतीश कुमार।

बिहार सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे। जानकारी के अनुसार जहां सीएम नीतीश कुमार ने एयरपोर्ट पर चल रहे निर्माण कार्यों का लिया जायजा लिया। इस निरीक्षण के दौरान सीएम नीतीश कुमार के साथ बिहार मुख्य सचिव सहित अन्य कई अधिकारी रहे मौजूद। सीएम नीतीश कुमार ने निर्माण कार्यों में मिली खामियों को भी अधिकारियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिया।

सीएम नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के कार्यों का जायजा लेने के बाद मीडिया कर्मियों से भी बातचीत की। जहां सीएम ने बताया कि भाजपा की ओर से अभी बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार करने से संबंधित कोई प्रस्ताव नहीं आया है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जब भाजपा को लगेगा कि बिहार में मंत्रिमंडल के विस्तार की जरूरत है। उसके बाद ही इस पर कोई फैसला लिया जायेगा। सीएम ने कहा कि अभी मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। वहीं सीएम ने बताया कि अगले 5 साल के बिहार सरकार के कार्य की योजना बनी है। उन्होंने कहा कि उस पर आज होने वाली कैबिनेट बैठक में निर्णय लिया जाएगा।

याद रहे, बिहार चुनाव 2020 में बहुमत हासिल करने के बाद नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार का गठन हुआ है। बिहार में इसके बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चाओं का दौर चल रहा था।

और पढ़ें
Next Story