Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

छपरा सरकारी अस्पताल से नवजात बच्चा चोरी, सीसीटीवी में महिला चोर कैद

Bihar crime: नीतीश कुमार के सुशासन राज में हत्या की वारदातें तो बढ़ ही रही हैं। लेकिन अब उससे भी कहीं ज्यादा चौंकने वाला मामला सारण से सामने आया है। छपरा सदर अस्पताल की सीएनसीयू से नवजात बच्चाा चोरी हो गया है। मामले पर डीएम व एसपी ने भी संज्ञान लिया है। मामले के संबंध में राजद विधायक ने भी पुलिस से बातचीत की है।

Child theft from Chapra sadar hospital, Female thief capture in CCTV footage
X

मामले पर पुलिस से बातचीत करते विधायक जितेंद्र कुमार।

बिहार क्राइम: नीतीश कुमार के सुशासन राज में पूरे बिहार में अपराधी चारों ओर तांडव मचा रहे हैं। हाल के दिनों में हत्या की वारदातों में तो वद्धि देखी ही गई है। लेकिन अब नीतीश कुमार के सुशासन राज में बच्चा चोरी हो जाने का भी मामला सामने आ गया है। जिसको लेकर विपक्षी राजद बिहार सरकार के खिलाफ सवाल उठा रही है।

बताया जा रहा है कि सारण जिले के छपरा के सदर अस्पताल में स्त्री रोग विभाग की एसएनसीयू से संदिग्ध हालातों में एक नवजात शिशु गायब हो गया है। शिशु को चोरी करने की वारदात शनिवार की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, महिला ने अस्पताल में बीती 22 जनवरी को शिशु को जन्म दिया। जिसके बाद से शिशु का एसएनसीयू में उपचार चल रहा था।

बिहार के छपरा में सदर अस्पताल के स्त्री रोग विभाग में रहस्यमय परिस्थितियों में एसएनसीयू से एक नवजात बच्चा लापता हो गया। घटना शनिवार की है। पुलिस के मुताबिक एक महिला ने बीते 22 जनवरी को एक बच्चे को जन्म दिया था और बच्चे का एसएनसीयू में इलाज चल रहा था। गायब शिशु की मां राजंती सारण जिले के खैरा थाना इलाके के धुपनगर गांव की निवासी बताई जा रही है। अस्पताल में मां से शनिवार की दोपहर को बच्चे की परिचारक ने डायपर की मांग की। जिसपर राजंती एसएनसीयू से बाहर गई व पति सुशील कुमार शाह से डायपर लाने को कहा। जब राजंती डायपर के साथ वहां वापस आई तो फोटोथेरेपी मशीन में उनका नवजात पुत्र नहीं था। उसने नवजात के बारे में पूछताछ की, लेकिन अस्पताल कर्मी मामले को लेकर अनभिज्ञता जाहिर कर रहे थे। वहीं परिजनों ने अस्पताल कर्मियों पर नवजात शिशू को गायब करने का आरोप लगाया है। नवजात के गुस्साए परिजनों ने जिसके बाद विरोध प्रदर्शन किया व अस्पताल परिसर में तोड़फोड़ भी की। मामले की जानकारी पर डीएम निलेश देवरे व एसपी संतोष कुमार भी मौके पर पहुंचे। साथ ही दोनों अधिकारियों ने मामले की पूरी जानकारी हासिल की।

मामले के संबंध में सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर झा का कहना है कि अस्पताल में भर्ती महिला ने शुक्रवार को नवजात को जन्म दिया था। उन्होंने बताया कि नवजात चोरी का मामला सामने आने पर जांच की गई है। जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से नीकू वार्ड (एसएनसीयू) के सीसीटीवी फुटेज प्राप्त नहीं हो पाए हैं। लेकिन वार्ड में एक महिला रहस्यमय स्थितियों में देखी गई थी। अज्ञात महिला की फुटेज अस्पताल के मुख्य गेट के सीसीटीवी में कैद हुई हैं। जिसमें महिला ने अपने चेहरे को शॉल से ढंक रखा है जो एक शिशु को शॉल में लपेट कर ले जा रही है। वहीं एसपी ने शिशु चोरी की वारदात को गंभीरता से लिया है। जिसके बाद टाउन व भगवान बाजार थाना क्षेत्र पुलिस ने एसएचओ के नेतृत्व में अस्पताल व आसपास जांच पड़ताल की। मामले के संबंध में अस्पताल एवं एसएनसीयू कर्मियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।

विधायक जितेंद्र कुमार राय मामले को लेकर सारण एसपी से मिले

नवजात चोरी मामले को लेकर राजद विधायक जितेंद्र कुमार राय ने नीतीश कुमार के सुशासन पर सवाल उठाएं हैं। विधायक का कहना है कि सुशासन की सरकार में अब अस्पताल से भी बच्चा चोरी हो जा रहा है। जो की दुखद घटना है। विधायक ने कहा कि मेरे विधानसभा मढ़ौरा के धूपनगर का एक नन्हा सा बालक छपरा के एसएनसीयू (SNCU) से चोरी हो गया है। जिसकी सूचना मिलते ही मैं वहां पहुंच कर परिजनों से मिला और सारण के एसपी साहब एवं अस्पताल प्रशासन से मिलकर बात करके जल्द से जल्द मामला हल कराने की मांग उठाई है।

और पढ़ें
Next Story