Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

शिकायत सुनते ही चौंक गए सीएम नीतीश, तुरंत लगाया स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को फोन

बिहार के सीएम नीतीश कुमार आज पटना स्थित जनता दरबार में राज्यभर से आए लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। वहीं एक शख्स ने सीएम को बताया कि सुपौल में कागज पर अस्पताल चल रहा है।

chief minister janta-darbar sir hospital is running on paper in supaul cm nitish kumar called health secretary said look this case
X

पटना: जनता दरबार में लोगों की शिकायत सुन रहे सीएम नीतीश कुमार।

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने करीब पांच वर्ष बाद सोमवार को एक बार फिर से पटना (Patna) स्थित सीएम आवास में जनता दरबार (Janata Darbar) लगाया है। जहां राज्य भर से आए लोग सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) को अपनी शिकायत (complaint) सुना रहे हैं। जिसके बाद सीएम नीतीश कुमार इस समस्याओं का हल कराने के लिए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दे रहे हैं। आज जनता दरबार कार्यक्रम में सुपौल (Supaul) जिले से भी एक शिकायतकर्ता पहुंचा। जिसने सीएम नीतीश कुमार को बताया कि सुपौल में कागज पर अस्पताल (Hospital on paper in Supaul) चल रहा है। पेपर पर ही आउटडोर चल रहा है व ऐसे ही लोगों का उपचार किया जा रहा है। इस शिकायत को सुनते ही सीएम नीतीश कुमार हैरात में पड़ गए। फिर सीएम नीतीश ने बिना देर किए स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत को फोन लगा ही दिया। साथ ही सीएम नीतीश ने प्रत्यय अमृत को बताया कि सुपौल से एक शिकायतकर्ता पहुंचे हैं। ये जिले के राघोपुर प्रखंड के राघोपुर पंचायत निवासी हैं। इनका कहना है कि यहां पर पेपर पर ही स्वास्थ्य केंद्र चल रहा है। पेपर ही लोगों का उपचार जारी है। सीएम ने प्रत्यय अमृत को निर्देश दिया कि आप इस मामले को तुरंत देंखे। जिसके बाद सुपौल से जनता दरबार में पहुंचे शख्स को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के पास भेजा गया।


महिला की शिकायत पर डीजीपी को दिया निर्देश

जनता दरबार में पहुंची एक महिला शांति देवी ने सीएम नीतीश से शिकायत करते हुए बताया कि उनके साथ दबंगों ने मारपीट की है। मामले में पुलिस की ओर से अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पर सीएम नीतीश चिंतित हुए। साथ ही सीएम ने बिहार के डीजीपी एसके सिंघल को तलब किया। सीएम ने कहा कि चिंतित करने वाली बात है। दबंगों द्वारा इनके साथ मारपीट की गई। इसको लेकर 15 मई 2021 को मामला दर्ज हुआ। पर पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। सीएम नीतीश ने डीजीपी से कहा कि इस केस को तुरंत देंखे।

बैंक से ऋण नहीं मिल रहा

कार्यक्रम में किशनगंज से पहुंचे शिकायतकर्ता ने सीएम नीतीश को बताया कि बैंक से ऋण नहीं मिल रहा है। शख्स ने यह भी बताया कि हमने एक बैंक अफसर को सीबीआई से पकड़वा दिया था। जब से ही हमारा स्वीकृत ऋण हमें नहीं मिल पा रहा। इसपर तुरंत ही सीएम ने वित्त मंत्रालय के अफसरों से बात करने के लिए कहा।

कोरोना की वजह से किए गए जरूरी इंतजाम

कोरोना काल में सरकार द्वारा शिकायतकर्ताओं की सुविधा को लेकर कई जरूरी इंतजाम किए गए हैं। इन शिकायतकर्ताओं को इनके जिलों से राजधानी पटना तक लाने की व्यवस्था की गई है। शिकायतकर्ताओं के लिए खाने-पीने तक की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की गई है। मुख्यमंत्री जनता दरबार की वजह से सीएम सचिवालय के आसापास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

और पढ़ें
Next Story