Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Viral Video: पत्नी की जिद के आगे हार गया पति, बॉयफ्रेंड से करा दी दूसरी लव मैरिज

बिहार के छपरा जिले से अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है। यहां पर एक महिला ने दूसरी बार लव मैरिज रचा ली। जानकारी के अनुसार पति ने खुद पत्नी के बॉयफ्रेंड से शादी करवाई है। पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है।

Chhapra watch viral video filmy marriage wife change choice after love marriage husband got wife married with boyfriend Bihar amazing news
X

छपरा लव मैरिज

बिहार (Bihar) के छपरा से अजब- गजब समाचार (Amazing news from Chhapra) सामने आया है। जहां पर एक पति ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ शादी करा दी (Wife got married her lover) है। पत्नी की शादी बॉयफ्रेंड से कराए जाने के मामले की एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिस पर लगातार चर्चाएं हो रही हैं।

छपरा की वायरल वीडियो (Chhapra viral video) की कहानी बॉलीवुड फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' से मिलती जुलती-जुलती है। जिसमें पति ने अपनी पत्नी का विवाह (Wife marriage) उसके पूर्व प्रेमी से करा दिया। ऐसा ही एक लव स्टोरी (Love story) छपरा से सामने आई है। यहां पर एक युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी है।

शादी करने के बाद वो तीनों मंदिर से वापस लौट रहे थे। इस किसी ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। यह पूरा वाकया नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 45 स्थित घेघटा गांव का बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार शादीशुदा महिला को एक बेटी भी है। बावजूद इसके एवं शादी के बाद भी महिला के सिर से इश्क का भूत नहीं उत्तरा। जिसके बाद पूर्व पति ने उक्त कदम उठाया व मंदिर ले जाकर पत्नी और उसके प्रेमी की शादी करवा दी।

बताया जा रहा है छपरा के रौजा मोहल्ले निवासी एक युवक ने कुछ दिनों पहले प्रेम विवाह किया था। शुरू में तो सबकुछ ठीक चला, फिर पत्नी की पसंद बदल गई। इस बीच पति को ये भी पता चल गया कि उसकी पत्नी किसी दूसरे युवक से प्रेम करती है तो उसने अपनी पत्नी को समझाया भी, पत्नी के साथ मारपीट तक की। पति ऐसा लग रहा था कि धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मारपीट की घटना के बाद पत्नी ने घर से भागने का प्रयास किया। लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सकी।

पत्नी की अपने प्रेमी के साथ प्रेम प्रसंग की जब सभी बातें खुल गईं तो वो चुप नहीं रह सकी और अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। पति ने बहुत प्रयास किया कि बात बन जाए। बात बनती ना देख, आखिर में पति ने दिल पर पत्थर रखकर अपनी पत्नी की इच्छा पूर्ण करने का मन बनाया। पति ने फिल्मी स्टाइल में पत्नी के बॉयफ्रेंड को बुलाकर मंदिर में जाकर अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ शादी करा दी।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पति यह कह रहा है कि उसकी पत्नी ने जब प्रेमी के साथ रहने की बात कही तो उसने खुद उसकी शादी करा दी। महिला कहती दिख रही है कि उसने अपनी इच्छा से अपने प्रेमी से शादी की है। मामले में सबसे रोचक बात ये है कि लड़की ने पहले पति से भी लव मैरिज किया था।

और पढ़ें
Next Story