Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बिहार में कोरोना की जांच, उपचार से संबंधित सभी जिलों के हेल्प लाइन नंबर जारी, यहां देंखे

बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि सूबे में कोरोना वायरस की जांच एवं इलाज़ के लिये जिला स्तर पर उपलब्ध 24X7 मेडिकल हेल्प लाइन के माध्यम से सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिसके लिये पटना 18003456019, नालंदा 18003456119 समेत सूबे में हर जिले की हेल्प लाइन नंबर जारी कर दी गई है।

check the corona in bihar help line numbers of all districts related to treatment released see here
X
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय

बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय ने मंगलवार को सोशल मीडिया के मध्यम से बताया कि सूबे में कोरोना वायरस से लड़ने के लिये लगातार बड़े स्तर पर कार्य हो रहे हैं। वहीं उन्होंने बताया कि युद्ध स्तर पर सूबे में कोरोना की जांच भी हो रही है। जो अब सूबे में 36000 से ऊपर पहुंच गई है। सूबे में सोमवार तक करीब छ लाख 49000 लोगों की कोरोना से संबंधित जांच की गई थी। पाण्डेय ने कहा कि आवश्यक चिकित्सीय उपकरण की उपलब्धता के साथ कोरोना मरीजों की इलाज एवं देखभाल पर पूरी रखी जा रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें मिलकर कोरोना वायरस को हराना होगा। स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा कि प्रत्येक जिले में कोविड-19 की जांच और उपचार के लिये जिला स्तर पर उपलब्ध 24X7 मेडिकल हेल्प लाइन के माध्यम से सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिसके लिये जिला स्तर पर हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिये गये हैं।



जिला स्तर पर जारी किये गए हेल्प लाइन नंबर

अररिया 18003456617, औरंगाबाद 18003456612, अरवल 18003456611, बांका 18003456605, बेगूसराय 18003456604, भागलपुर 18003456606, भोजपुर (आरा) 18003456601, बक्सर 18003456602, पूर्व चंपारण (मोतीहारी) 18003456624, पश्चिम चंपारण (बेतिया) 18003456603, दरभंगा 18003456610, गया 18003456613, गोपालगंज 18003456608, जमुई 18003456625, जहांनाबाद 18003456614, कैमूर (भबुआ) 18003456636, कटिहार 18003456618, खगिड़या 18003456620, किशनगंज 18003456621, लखीसराय 18003456626, मधेपुरा 18003456632, मधुबनी 18003456623, मुंगेर 18003456627, मुजफ्फरपुर 18003456629, नालंदा 18003456119, नवादा 18003456615, पटना 18003456019, पूर्णियां 18003456619, रोताश 18003456637, सरहसा 18003456633, समस्तीपुर 18003456635, सारण (छपरा) 18003456607, शेखपुरा 18003456628, शिवहर 18003456630, सीतामढ़ी 18003456631, सिवान 18003456609, सुपौल 18003456634 और वैशाली (हाजीपुर) 18003456616 का हेल्प लाइन नंबर जारी कर दिया गया है।

और पढ़ें
Next Story