Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

प्रेम जाल में फांसकर बनाता रहा युवती से संबंध, गर्भवती होने पर लड़के ने परिजनों संग मिलकर कर दिया ये कांड

बिहार के छपरा जिले से चौंकाने वाला प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। यहां पर एक युवक काफी दिनों से शादी का झांसा देकर एक युवती का यौन शोषण कर रहा था। इस बीच लड़की गर्भवती हो गई। वहीं अब पीड़ित ने पुलिस से रेप की शिकायत कर दी है।

Chapra Girl pregnant in love affair filed abortion and rape case on boyfriend bihar crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) में महिलाओं और लड़कियों के साथ रेप (Rape) समेत अन्य तमाम तरह की आपराधिक वारदातें बढ़ रही हैं। ताजा मामला बिहार के सारण (Saran) 'छपरा' 'Chapra' जिले के मढ़ौरा थाना इलाके से सामने आया है। यहां शादी का झांसा देकर एक युवती का महीनों तक यौन शोषण (sexual abuse of girl) किया गया है। पीड़ित लड़की ने मामले को लेकर स्थानीय थाने में रेप की शिकायत दे दी है। पीड़िता ने पुलिस से मामले में जल्द उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि वह मढ़ौरा थाना इलाके स्थिति एक गांव में अपनी बुआ के घर में रहती है। वहीं बुआ के पास में रहने वाले नागेश्वर राम के बेटे रोहित कुमार से अक्सर उसकी बात होती रहती थी। जो धीरे-धीरे प्यार (Love) में तब्दील हो गई। पीड़िता के अनुसार युवक ने मीठी-मीठी बातें करके उसको अपने प्रेमजाल में फांस लिया। साथ ही उसने युवती (Girl) से शादी (marriage) कर लेने का झांसा दिया। फिर रोहित युवती से लगातार शारीरिक संबंध (Physical relationship) स्थापित करने लगा। रोहित जब भी लड़की से संबंध बनाता, उसी वक्त कहता कि वह उसके परिवार वालों ने हमारी शादी के बारे में बात करेगा। या ये कहे वो लगातार लड़की को धोखा दे रहा था। इस बीच युवती गर्भवती (girl pregnant) हो गई। इसके बाद युवक रोहित ने अकेले घर में उसकी मांग में सिंदूर भर दिया व दिखावे का झूठा विवाह कर लिया। जिससे युवती शांत हो गई।

बॉयफ्रेंड (boyfriend) रोहित ने अपनी प्रेमिका के गर्भवती (girlfriend pregnant) हो जाने की सूचना अपने परिवार के लोगों को भी दे दी। इसके बाद प्रेमी के परिवार वाले लड़की पर गर्भपात करा लेने का दबाव बनाने लगे। युवती इसके लिए तैयार नहीं हुई। इसके बाद बॉयफ्रेंड के पिता नागेश्वर राम, माता आशा देवी, बहन रिंकी कुमारी, चन्द्रेश्वर राम व उसकी पत्नी ने बीती 18 मई को गर्भवती लड़की के साथ बुरी तरह से मारपीट की। जिसकी वजह से युवती का गर्भपात हो गया। इस कारण लड़की की हालत चिंताजनक हो गई थी। जिससे युवती के परिजन उसको आनन-फानन में मढ़ौरा रेफरल अस्पताल लेकर पहुंचे व जहां पर उसको भर्ती कर लिया गया।

जब पूरे मामले सामने आ गया तो मसले को लेकर गांव में ही पंचायत बैठाई गई। पंचायत में बॉयफ्रेंड के परिवार वालों से लड़की से शादी करने लेने की बात कह दी। कुछ दिनों बाद प्रेमी के परिवार वाले उक्त युवती से शादी करने से स्पष्ट इंकार कर दिया। वहीं अब पीड़िता थक-हार कर पुलिस की शरण में जा पहुंची है। पीड़िता ने इस मामले को लेकर स्थानीय थाना अध्यक्ष को शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। साथ को उचित न्याय दिलाने का अनुरोध किया है। पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

और पढ़ें
Next Story