Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

11 साल की उम्र से नाबालिग साली की अस्मत लूट रहा था जीजा, 22 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को सुनाई अपनी दर्द ए दास्तां

बिहार के पश्चिम चंपारण के बेतिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने जीजा के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि जीजा जब लड़की 11 वर्ष की थी, वह उसकी वक्त से लगातार उसको अपनी हवस का शिकार बनाता आ रहा है। अब पीड़ित की उम्र करीब 22 साल बताई जा रही है।

Brother in law arrested for raping minor girl since age of 11 bihar crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार (Bihar) के पश्चिम चंपारण (West Champaran) के बेतिया (Bettiah) से रिश्तों को कलंकित कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने अपने जीजा के खिलाफ बड़े ही संज्ञीन आरोप लगाकर मामला दर्ज कराया है। पीड़ित युवती का आरोप है कि वह जब 11 वर्ष की थी। तब उसके जीजा ने उसके साथ पहली बार दुष्कर्म किया (brother-in-law raped) था। इसके बाद से वह करीब 11 वर्षों से उसको अपनी हवस का शिकार बनता आ रहा है। अब पीड़ित युवती ने मामले की शिकायत पुलिस (Police) से कर न्याय की गुहार लगाई है।

शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी जीजा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। लड़की जब पूरे मामले की शिकायत करने महिला थाना पहुंची तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। पीड़िता ने अपनी दर्द ए दास्तां में पुलिस को बताया है कि कई साल से जीजा उसका यौन शोषण करता आ रहा है। आरोपी जीजा अब युवती पर दबाव बना रहा है कि वह उससे विवाह कर ले, लेकिन युवती ने जीजा से विवाह करने से साफ इनकार कर दिया। इसपर आरोपी जीजा युवती की अश्लील वीडियो (girl obscene video) वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने मामले की शिकायत बेतिया नगर थाना में दर्ज कराई है। महिला थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी जीजा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

पीड़िता की दर्द ए दास्तां के मुताबिक जब वह 11 वर्ष की थी। उसी वक्त जीजा ने उसके साथ पहली बार रेप (rape with sister in law) किया था। जीजा उस वक्त के साथ लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता आ रहा है। अब जीजा साली से विवाह करने के लिए भी दवाब बना रहा है। जीजा ने विवाह नहीं करने पर युवती की वीडियो वायरल करने की भी धमकी दी है। आरोप है कि जीजा ने वीडियो के दम पर ब्लैकमेल कर नाबालिग लड़की के साथ व्यस्क होने तक करीब 11 वर्षों तक रेप (Rape with minor for 11 years) किया। समझदार होने पर युवती ने अपने जीजा को बार-बार समझाया भी। लेकिन जीजा लड़की को लगातार ब्लैकमेल करता आ रहा था। इससे तंग आकर साली ने बेतिया महिला थाने में शिकायत दे दी है।

मामले पर बेतिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा का कहना है कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी जीजा को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। युवती ने रेप का आरोप अपने जीजा पर लगाया है। युवती की शिकायत पर मामले में जांच-पड़ताल हो रही है।

और पढ़ें
Next Story