Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

लापता होने की शिकायत लेकर थाने पहुुंचे पिता को पुलिस ने भगाया, नदी में तैरती मिली नाबालिग बेटी की लाश

बिहार के कैमूर जिले से पुलिस द्वारा लापरवाही बरते जाने का मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने पुलिस को अपनी बेटी के लापता होने की जानकारी दी थी। लेकिन पुलिस ने शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। वहीं अब किशोरी का शव बरामद हुआ है।

Bihar Police Negligence Missing girl dead body found floating in Kaimur river bihar crime news
X

प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार पुलिस (Bihar Police) द्वारा लपरवाही बरते जाने के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं। वहीं अब कैमूर (Kaimur) जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जिससे पुलिस की कार्यशैली (Bihar police work) सवालों के घेरे में आ गई है। जानकारी के अनुसार यहां एक लापता नाबालिक लड़की की लाश बरामद (minor girl dead body recovered) हुई। जिसकी दो दिनों पहले पिता पुलिस से शिकायत करने के लिए गए थे। लेकिन पुलिस ने उन्हें डांटकर वहां से भगा दिया था। लेकिन अब दो दिन बाद लड़की की लाश बरामद होती है तो भी उसे घर पहुंचे के लिए कोई वाहन उपलब्ध नहीं कराया जाता है। बल्कि शव को एक ठेले पर जैसे तैसे बांधकर पिता के घर पहुंचाया जाता है। लापता होने से लेकर मौत के बीच जो बात सामने आई है, वो पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है।

यह सनसनीखेज घटना कैमूर जिले के मोहनिया थाना इलाके से जुड़ी हुई है। बताया जा रहा है कि महरो कला गांव निवासी 15 वर्षीय पुष्पा कुमारी बीते 28 जून को शौच के लिए अपने घर से निकली थी। पर वह उसी वक्त से अपने घर वापस नहीं लौट सकी। परिवार के लोगों ने किशोरी की काफी खोजबीन की। लेकिन कहीं भी नाबालिग लड़की का पता नहीं चल सका। इसके बाद पिता 30 जून की सुबह में मोहनिया थाने को बेटी के लापता (missing minor girl) होने की सूचना देने गए।

पुलिस ने थाने में पिता से किया अभद्र व्यवहार

जानकारी के अनुसार बेटी के लापता होने की सूचना देने के लिए थाने पहुंचे परिवार के लोगों के साथ पुलिस ने मदद करने की जगह अभद्र व्यवहार किया। थाने में तैनान पुलिस कर्मियों ने किशोरी की खोज करने की जगह परिजनों पर ही अपना गुस्सा निकाल दिया। साथ ही पुलिस ने थाने से परिजनों को डांटकर भगा दिया। फिर पीड़ित परिजनों की ओर से 30 जून की दोपहर में मोहनिया थाने को लिखित आवेदन दिया गया। पुलिस ने आवेदन लेकर लड़की की तलाश करने का भरोसा दिया और परिजनों को घर भेज दिया गया। शिकायत में परिजनों ने दो लोगों को नामजद भी किया था। पर पुलिस ने इन लोगों को पकड़ने का प्रयास नहीं किया।

दुर्गावती नदी से बरामद हुआ किशोरी का शव

जानकारी के अनुसार कैमूर जिले के रामगढ़ थाना इलाके के बंदीपुर गांव के निकट दुर्गावती नदी में एक लड़की का शव तैरता हुआ मिला। सूचना पर मौके पर पहुंची रामगढ पुलिस शव को जैसे-तैसे ठेले पर बांध कर थाने लेकर आई। शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जानकारी जब परिजनों को हुई तो वे रामगढ़ पुलिस थाने पहुंचे। इसके बाद परिजनों से किशोरी की शिनाख्त की। वहीं परिजनों ने कहा कि यदि पुलिस समय रहते मामले में कार्रवाई करती तो उनकी बेटी का जीवन बचाया जा सकता था।

पुलिस ने मामले में कड़ी कार्रवाई करने का भरोसा दिया

पुलिस ने सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम करने के बाद कागजी कार्रवाई पूरी करते हुए लड़की का शव परिजनों को सौंप दिया। मामले पर पुलिस ने कहा कि परिजनों ने अपनी शिकायत में दो लोगों को आरोपित किया है। मामले में जांच-पड़ताल कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

और पढ़ें
Next Story