Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Bihar Elections: नीरज कुमार ने कविताएं जारी कर तेजस्वी व चिराग के खिलाफ साधा निशाना, देखें वीडियो

Bihar Assembly Elections 2020: जदयू नेता नीरज कुमार ने अलग-अलग कविताओं की वीडियो जारी करके तेजस्वी यादव व चिराग पासवान पर निशाना साधा है। एक कविता के बोले हैं-वो बिहार नहीं चारागाह चाहते हैं, जंगलराज के युवराज तेजस्वी यादव। दूसरी कविता के बोल हैं- तुम तो ठहरे कलाकार, साथ क्या निभाओगे चुनाव बाद बंगले में बन्द हो जाओगे।

bihar elections neeraj kumar released poems targeted against tejashwi yadav and chirag paswan see video
X

Bihar Assembly Elections 2020: जदयू नेता नीरज कुमार ने ट्विटर पर शेयर की कवितायें।

Bihar Assembly Elections 2020: बिहार में विधानसभा के चुनावों को लेकर बीती शाम को ही खुल्लम खुला प्रचार का दौर खत्म हो गया है। बिहार में अब सियासी दल अन्य माध्यमों से भी विरोधियों को घेरना का प्रयास करते हुये नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, कल यानि कि शनिवार को बिहार में विधानसभा के चुनावों के लिये अंतिम चरण का मतदान होना है।

इसी कड़ी में जदयू नेता नीरज कुमार ने शुक्रवार को ट्विटर पर अलग-अलग कविताओं की वीडियों जारी करके राजद नेता तेजस्वी यादव और एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान पर हमला बोला है।

वीडियो देखें....


जदयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव के खिलाफ जारी वीडियो में लिखा कि....

वो बिहार नहीं चारागाह चाहते हैं

जंगलराज के युवराज

तेजस्वी यादव

फिर जंगलराज चाहते हैं

लूट-खसोट की बयार चाहते हैं

सुशासन नहीं दुःशासन राज चाहते हैं

9वीं फेल ने क्या तरकीब अपनाया

उड़नखटोले के माफिक युवाओं को नचाया

बेशर्म, बेअदब् सम्मान मांगते हैं

जंगलराज के युवराज बिहार मांगते हैं।

नीरज कुमार ने दूसरी कविता में लिखा कि....

शराबबंदी इन्हें रास नहीं आता

विकास तो कतई नहीं सुहाता

आतंक के बॉर्डर पर बैठे युवराज को

लॉ एंड आर्डर तनिक नहीं बुझाता

हवस का आरोपी है पी.ए. इनका,

जैसे मुकुट का मणि जैसा।

जदयू नेता नीरज कुमार ने शुक्रवार को ही ट्वीट कर एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के खिलाफ कविता नुमा वीडियो जारी की है। उन्होंने जारी वीडियो में चिराग पासवान का साफ तौर से नाम तो नहीं लिया है। लेकिन उनका इशारा चिराग पासवान की ओर ही है।

देंखे वीडियो...


नीरज कुमार ने ट्विटर पर कविता की पंक्तियां भी शेयर की हैं। वो इस प्रकार हैं-

तुम तो ठहरे कलाकार, साथ क्या निभाओगे चुनाव बाद बंगले में बन्द हो जाओगे

एक बार बंगले में, क्या नौटंकी तुमने की थी टेक-टेक, री टेक से गुरु दक्षिणा क्या खूब दी थी

सपना फर्स्ट बनने का, ट्रेलर खूब दिखाया है तुम तो ठहरे कलाकार, साथ क्या निभाओगे

चुनाव बाद बंगले में तुम तो बन्द हो जाओगे।

और पढ़ें
Next Story