Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बिहार चुनाव: राहुल बोले- राजद को भी है जरूरत, 31 तक फाइनल करें गठबंधन और सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव इसी वर्ष में होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के नेताओं को हर हाल में 31 जुलाई तक गठबंधन और सीटाें का खुलासा कर देने का निर्देश दिया है।

बिहार चुनाव: राहुल बोले- राजद को भी है जरूरत, 31 तक फाइनल करें गठबंधन और सीटें
X
राहुल गांधी

बिहार विधानसभा चुनाव इसी वर्ष में होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे नजर आ रहे हैं। जिसको लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बिहार कांग्रेस के नेताओं को हर हाल में 31 जुलाई तक गठबंधन और सीटाें का खुलासा कर देने का निर्देश दिया है।

राहुल गांंधी ने स्पष्ट कहा कि जितनी जरूरत हमें बिहार में गठबंधन की है, उससे कम राजद को भी नहीं है। ऐसे में लोकसभा चुनाव वाली गलती न दोहराते हुए इसी महीने महागठबंधन जमीन पर दिख जाना चाहिए।

फायदा यह होगा कि चुनाव के दो महीने पहले ही जिला और प्रखंड स्तर तक गठबंधन का संदेश चला जाएगा व विधानसभा चुनाव लड़ने और जीतने में आसानी होगी। राहुल गांधी वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार प्रदेश कांग्रेस सलाहकार समिति के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे।

करीब तीन घंटे चली बैठक में राहुल गांधी ने संगठन प्रभारी केसी वेणुगोपाल, बिहार प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, प्रभारी सचिव वीरेंदर सिंह राठौर और अजय कपूर, प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा और सीएलपी लीडर सदानंद सिंह से कहा कि जनता बदलाव चाहती है। इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि इसका लाभ कांग्रेस नेताओं को भी उठाना होगा।

और पढ़ें
Next Story