Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बिहार में 24 घंटे में मिले 1998 नये कोरोना संक्रमित, रिकवरी दर 85 प्रतिशत के पार

बिहार में कोरोना वायरस लगातार बढ़ रहा है। सूबे में शुक्रवार को 1998 नये संक्रमित मामले सामने आये। जिससे अब बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 1,30,848 पर पहुंच गई है। वहीं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने बताया कि सूबे में रिकवरी दर 85.94 है।

बिहार में 24 घंटे में मिले 1998 नये कोरोना संक्रमित, रिकवरी दर 85 प्रतिशत के पार
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार में कोरोना वायरस लगातार कहर बरपा रहा है। बिहार में शुक्रवार को 1998 नये कोरोना संक्रमित मामले सामने आये। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार अब बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,30,848 हो गई है। वहीं सूबे में अब कुल एक्टिव मामलों की संख्या 17,728 है।

सूबे के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने ट्वीट कर बताया कि बिहार में बीते 24 घंटों में कोरोना महामारी से लड़कर 2749 मरीज स्वस्थ भी हुये हैं। वहीं उन्होंने बताया कि सूबे में कोरोना संक्रमण से कुल स्वस्थ होने वाले मरीजों का आंकड़ा 1,12,445 पर पंहुच गया है। बताया जाता है कि सूबे में रिकवरी दर 85.94 प्रतिशत है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार विगत 24 घंटे में बिहार में कुल 1,05,766 टेस्ट ट्यूब सैम्पल की जांच की गई है।



बिहार की राजधानी पटना में आये सबसे ज्यादा 296 नये कोरोना पॉजिटिव मामले

बिहार के जिला अररिया में 83, औरंगाबाद में 32, अरवल में 12, बांका में 32, बेगूसराय में 79, भागलपुर में 121, भोजपुर में 31, बक्सर में 43, पूर्व चंपारण में 94, पश्चिम चंपारण में 47, मधेपुरा में 25, दरभंगा में 39, गया में 36, गोपालगंज में 59, जमुई में 29, जहांनाबाद में 12, कैमूर (भबुआ) में 07, कटिहार में 84, खगिड़या में 14, किशनगंज में 88, लखीसराय में 20, मधुबनी में 69, मुंगेर में 20, मुजफ्फरपुर में 86, नालंदा में 44, नवादा में 17, पटना में 296, पूर्णियां में 87, रोतास में 27, सहरहसा में 68, समस्तीपुर में 43, सारण (छपरा) में 83, शिवहर में 18, शेखपुरा में 20, सीतामढ़ी में 17, सिवान में 36, सुपौल में 36, वैशाली (हाजीपुर) में 41 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं।




और पढ़ें
Next Story