Coronavirus: बिहार में 1575 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, सूबे में कुल संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 लाख 61 हजार के पार
Coronavirus: बिहार में आज 1575 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है। बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 161101 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने सूबे में कोरोना का रिकवरी 90.96 प्रतिशत होने का दावा किया है।

Coronavirus: बिहार में मंगलवार को 1575 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। इन लोगों के सोमवार कोरोना संक्रमण की जांच के लिये सैंपल लिये गये। जिससे अब बिहार में अब कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 161101 पर पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की अनुसार बिहार में बीते 24 घंटों में 1,07,492 लोगों के कोरोना वायरस की जांच के लिये सैंपल लिये गये। बताया जाता है कि बिहार में अबतक 5094239 लोगों की कोरोना संक्रमण के संबंध में जांच हो चुकी है। बिहार के स्वास्थ मंत्री मंगल पाण्डेय के अनुसार सूबे में कोरोना महामारी की रिकवरी दर अच्छी है।
मंगल पाण्डेय ने ट्वीट कर बताया कि बिहार में पिछले 24 घंटे में 1514 मरीज कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुये हैं। उन्होंने कहा कि बिहार में अब कुल स्वस्थ मरीजों का आंकड़ा 1,46,533 पर पहुंच गया है। मंगल पाण्डेय ने बताया कि बिहार में कोरोना का रिकवरी दर 90.96 प्रतिशत है। उन्होंने जानकारी दी कि बिहार में अब कुल कोरोना एक्टिव मरीज की संख्या 13,731 है।
आज पटना में 183 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले
बिहार के जिला अररिया में 75, औरंगाबाद में 29, अरवल में 24, बांका में 32, बेगूसराय में 36, भागलपुर में 72, भोजपुर में 13, बक्सर में 14, पूर्व चंपारण में 53, पश्चिम चंपारण में 62, दरभंगा में 29, गया में 39, गोपालगंज में 44, जमुई में 33, जहांनाबाद में 14, कैमूर (भबुआ) में 05, कटिहार में 53, खगिड़या में 19, किशनगंज में 42, लखीसराय में 38, मधेपुरा में 33, मधुबनी में 41, मुंगेर में 16, मुजफ्फरपुर में 57, नालंदा में 72, नवादा में 25, पटना में 183, पूर्णियां में 77, रोतास में 28, सहरहसा में 42, समस्तीपुर में 20, सारण (छपरा) में 45, शिवहर में 12, सीतामढ़ी में 31, सिवान में 20, सुपौल में 100, वैशाली (हाजीपुर) में 25 लोगों की कोरोना रिपोर्ट संक्रमित आई है। इसके अलावा 3 अन्य लोग भी सूबे में कोरोना संक्रमित मिले।