बिहार: बेगूसराय में स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच हुई भीषण टक्कर, मौके पर ही चार लोगों ने तोड़ा दम
बिहार के बेगूसराय जिले के लाखो ओपी क्षेत्र के एनएच-31 पर शनिवार की देर रात ओपी के सामने स्कॉर्पियो और ट्रक की भीषण टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है। उसकी अस्पताल में स्थिति नाजुक बताई गई है।

पुलिस ने बताया कि लाखो थाना क्षेत्र के कासिमपुर गांव निवासी चीकू राय के पिता की मौत हो गई थी जिसका श्राद्ध कर्म था। इस कार्यक्रम में भोज में दही खत्म हो गया था जिसे लेने पांच लोग स्कॉर्पियो से कंकौल गांव गए थे। दही लेकर वापसी के समय तेज रफ्तार स्कॉर्पियो एनएच-31 के डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई व बलिया से बेगूसराय की ओर आ रहे ट्रक में जा टकराई।
हादसे में कासिमपुर गांव के चीकू राय व पंकज कुमार के साथ चीकू राय के दो रिश्तेदार की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से घायल है। घटना लाखो थाना के सामने हुई थी जिससे पुलिस ने तत्काल एक घायल को निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है । घटना की सूचना पर सदर डीएसपी राजन सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।