Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: हिना का चुनाव लड़ने से मना, हरिशंकर बोले- मुझे शहाबुद्दीन के आशीर्वाद से मिला टिकट

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब ने विधानसभा चुनाव लड़ने से मना कर दिया है। पार्टी की ओर से हरिशंकर यादव को टिकट मिला है। जिसे हरिशंकर यादव ने शहाबुद्दीन व तेजस्वी यादव का अशीर्वाद बताया है।

bihar assembly elections 2020 wife of shahabuddin refuses to contest harishankar yadav gets ticket
X

राजद नेता तेजस्वी यादव ने हरिशंकर यादव को बनाया पार्टी उम्मीदवार।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' की ओर से विधानसभा चुनावों को लेकर तीसरी सूची जारी कर दी गई है। पार्टी ने तीसरी लिस्ट में 33 लोगों को उम्मीदवार बनाया है। जानकारी है कि छातापुर विधानसभा सीट की उम्मीदवारी को लेकर विपिन कुमार के नाम पर विचार चल रहा है। तीसरी सूची में राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' के बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब का नाम नहीं है। बताया जाता है कि हिना शहाब ने विधानसभा का चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। हिना शहाब के इंकार के साथ ही उनके करीबी हरिशंकर यादव की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से दावेदारी पर मुहर लग गई।

राजद से फिर टिकट मिलने को हरिशंकर ने हिना शहाब का आशीर्वाद बताया

हरिशंकर यादव ने एक बार फिर से राजद द्वारा उन्हें रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाये जाने पर खुशी जाहिर की है। जिसकी जानकारी हरिशंकर यादव ने सोमवार को खुद ट्वीट कर दी है। हरिशंकर यादव ने कहा कि डॉ मोहम्मद शहाबुद्दीन साहब व हिना शहाब के आशीर्वाद से लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव ने और तेज प्रताप यादव ने मुझ पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। हरिशंकर ने कहा कि 108 रघुनाथपुर विधानसभा क्षेत्र से आप जनता मालिक की सेवा करने का दोबारा मौका दिया है।


वहीं हरिशंकर प्रसाद को पार्टी द्वारा उम्मीदवार बनाये जाने पर राजद सिवान के आधिकारिक ट्विटर अकांउट से ट्वीट कर उन्हें बधाई दी गई है। राजद सिवान ने अपने सदेश में लिखा कि 108-रघुनाथपुर के लोकप्रिय विधायक हरिशंकर यादव में पार्टी ने विश्वास जताते हुए दोबारा मैदान में भेजा है। राजद सिवान की ओर से हरिशंकर यादव को अग्रिम बधाइयां एवं शुभकामनाएं।

इसके अलावा राजद ने जदयू से आए पूर्व मंत्री रमई राम को बोचहां विस सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाया है। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के करीबी भोला यादव का क्षेत्र बदल दिया गया है। इस बार भोला यादव को बहादुरपुर की जगह हायाघाट विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है।

इन प्रत्याशियों को आरजेडी से मिला सिंबल

1. कुढनी - अनिल सहनी

2. बोचहां - रमई राम

3. सरायरंजन- अरविंद कुमार सहनी

4. मोरवा - रणवविजय साहू

5. बेलसंड - संजय कुमार गुप्ता

6. रानीगंज - अविनाश मंगलम ऋषिदेव

7. जोकीहाट - सरफराज आलम

8. सिकटी - शत्रुघ्न प्रसाद सुमन

9. ठाकुरगंज - सऊद असरार नदवी

10. रघुनाथपुर -हरिशंकर यादव

11. गोरिया कोठी नूतन वर्मा

12. गरखा सुरेंद्र राम

13. बिहपुर से बुलो मंडल

14. नरपतगंज - अनिल कुमार यादव

15. बायसी - अब्दुस सुभान

16. बनमनखी - उपेंद्र ततमा

17. मधेपुरा - प्रो. चंद्रशेखर

18. हायाघाट - भोला यादव

19. लौरिया- शंभु तिवारी

20. सहरसा - लवली आनंद

21. सिमरी बख्तियारपुर

22. महिषी - डॉ. गौतम कृष्ण

23. गायघाट - निरंजन राय

24. नरकटिया - डॉ. शमीम अहमद

25. मोतिहारी - ओमप्रकाश सहनी

26. ढाका - फैसल रहमान

27. परिहार - रितु जायसवाल

28. सुरसंड - अबू दोजाना

29. बाजपट्टी - मुकेश कुमार यादव

30. लौकहा - भरत मंडल

31. निर्मली - यदुवंश यादव

32. पिपरा - विश्वमोहन मंडल

33. त्रिवेणीगंज - संतोष सरदार

और पढ़ें
Next Story