Bihar Assembly Elections 2020: तेज प्रताप ने हलफनामे में दर्शायी 2 करोड़ 51 लाख 63 हजार रुपये की कुल संपत्ति, पांच वर्ष में बढ़ी 50 लाख रुपये
Bihar Assembly Elections 2020: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर की हसनपुर सीट से बीते दिन अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। उसके साथ ही तेज प्रताप यादव ने दिये हलफनामे में अपने पास 2 करोड़ 51 लाख 63 हजार 509 रुपये की कुल संपत्ति दर्शायी है।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020: तेज प्रताप यादव ने हलफनामे में दर्शायी 2,51,63,509 रुपये की कुल संपत्ति।
Bihar Assembly Elections 2020: राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' के नेता तेज प्रताप यादव ने समस्तीपुर की हसनपुर सीट से मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस दौरान उनके साथ उनके छोटे भाई एवं महागठबंधन से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव मौजद रहे। समस्तीपुर की 140 हसनपुर विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव के चुनाव लड़े जाने की वजह से यह सीट हॉट बन गई है। आपको बता दें लालू यादव के बड़े बेटा तेज प्रताप यादव 2015 में महुआ विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरे थे। उन्होंने वहां से जीत हासिल की थी।
राजद नेता तेज प्रताप यादव ने हसनपुर सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही हलफनामा भी जमा किया है। जिसमें उन्होंने अपने पास 2 करोड़ 51 लाख 63 हजार 509 रुपये की कुल संपत्ति दर्शायी है। जानकारी के अनुसार 5 वर्ष में तेज प्रताप यादव की संपत्ति में 50 रुपये की वृद्धि दर्ज हुई है। तेज प्रताप यादव ने 2015 में महुआ विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। जहां उन्होंने नामांकन पत्र के साथ जमा किये हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 2,51,63,509 रुपये से 50 लाख रुपये कम दर्शायी थी। इस आधार पर तेज प्रताप की संपत्ति में बीते 5 वर्षों में कुल 50 लाख रुपये की संपत्ति बढ़ गई है। राजद नेता तेज प्रताप के 5 बैंक खातों में कुल 14,87,371 रुपये हैं। जो कि साल 2015 की तुलना में 10 लाख रुपये ज्यादा हैं।
राजद नेता के पास मात्र इतनी है नगदी
हलफनामे के अनुसार तेज प्रताप के पास मात्र सवा लाख रुपये नकदी है। उन्होंने कई शेयरों में 25,10,000 रुपये का निवेश भी किया गया है। तेज प्रताप यादव ने जानकारी दी कि उनके पास एक लैपटॉप व एक डेस्कटॉप भी है। इसके अलावा तेज प्रताप यादव के पर 33 लाख रुपये के ऋण का बोझ भी है।
तेज प्रताप यादव ने टैक्स के बारे में भी जानकारी दी
हलफनामे के मुताबिक तेज प्रताप यादव ने 2016-17 में 6.79 लाख रुपये टैक्स जमा किया, इसके बाद 2017-18 में 6.90 लाख रुपये का टैक्स भरा। वहीं तेज प्रताप यादव ने 2018-19 में 2.11 लाख रुपये का टैक्स जमा किया। उन्होंने 2019-20 में 3.11 लाख रुपये का आईटीआर फाइल किया है।
तेज प्रताप के पास है बीएमडब्ल्यू कार
नामांकन के साथ दिये हलफनामे के मुताबित राजद नेता तेज प्रताप के पास एक बीएमडब्ल्यू कार है। उस कार की कीमत 29.43 लाख रुपये है। तेज प्रताप के पास 15.46 लाख रुपये की एक 1000सीसी की रेसिंग बाइक भी है। इन दोनों वाहनों की कीमत 2015 के वक्त भी इतनी ही थी। इसके अतिरिक्त उनके पास 100 ग्राम ज्वेलरी है। जिसकी कीमत करीब 4,26,300 रुपये दर्शायी गई है।
राजद नेता तेज प्रताप यादव के खिलाफ 5 मामले हैं दर्ज
हलफनामे के अनुसार राजद नेता तेज प्रताप यादव के खिलाफ 5 मामले दर्ज हैं। इनमें से पहला केस डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट व दूसरा केस महामारी के उल्लंघन का है। तेज प्रताप यादव पर एक केस आर्म्स एक्ट का भी चल रहा है। तेज प्रताप यादव खिलाफ एक केस उनके तलाक से संबंधित है व इससे ही संबंधित दूसरा घरेलू हिंसा का मामला है।
राजद नेता तेज प्रताप यादव का 12 मई 2018 को ऐश्वर्या से विवाह हुआ था। ऐश्वर्या बिहार के पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय की पोती हैं। वहीं ऐश्वर्या के पिता चंद्रिका राय सारण जिले की परसा सीट से 8 बार विधायक रह चुके हैं।
पूर्व सीएम दारोगा प्रसाद राय के पुत्र चंद्रिका राय लालू यादव के करीबी माने जाते रहे हैं। लेकिन, तेज प्रताप यादव व ऐश्वर्या के रिश्ते बिगड़ने के बाद वह राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' को छोड़कर जदयू में शामिल हो गए। जानकारी के अनुसार चंद्रिका राय इस बार के विधानसभा चुनाव में जदयू के टिकट पर परसा से चुनाव लड़ रहे हैं।