Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

Bihar Assembly Election 2020: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का ऐलान, कर्मचारियों के वेतन भत्तों में की जाएगी बढ़ोत्तरी

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। जानकारी मिल रही है कि नीतीश सरकार की कैबिनेट ने कर्मचारियों के वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है।

Bihar Assembly Election 2020: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का ऐलान, कर्मचारियों के वेतन भत्तों में की जाएगी बढ़ोत्तरी
X
Bihar Assembly Election 2020: चुनाव से पहले नीतीश सरकार का ऐलान, कर्मचारियों के वेतन भत्तों में की जाएगी बढ़ोत्तरी

Bihar Assembly Election 2020: बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार ने कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। जानकारी मिल रही है कि नीतीश सरकार की कैबिनेट ने कर्मचारियों के वेतन भत्तों में बढ़ोत्तरी करने का फैसला लिया है।

64 एजेंडों पर लगी मुहर

नीतीश कैबिनट की बैठक में 64 एजेंडो को मंजूरी दी गई है। इसके अंतर्गत ये भी फैसला लिया गया है कि स्कूल बसों में सीटों से ज्यादा बच्चे लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी। ये फैसला बिहार में बढ़ रहे कोरोना मामलों को देखते हुए लिया गया है। इसके अलावा कैबिनेट ने ये भी फैसला लिया है कि अगर चुनाव के दौरान किसी मजदूर या ड्राइवर को चोट आती है, तो उसका इलाज स्वास्थ्य विभाग करवाएगा।

इन लोगों के वेतन में बढ़ोत्तरी

1. आंगनवाड़ी सेविका का भत्ता - 1150 से बढ़कर 1450 हुआ

2. मिनी आंगनवाड़ी सेविका का भत्ता - 900 से बढ़कर 1130 हुआ

3. तालीमी मरकज के इपीएफ में 1000 रुपये की बढ़ोत्तरी

4. रसोइया का भत्ता - 500 से बढ़कर 650 हुआ

5. किसान सलाहकार का भत्ता 1000 रुपये बढ़ा

6. SC-ST किसान कल्याण विकास मित्र का भत्ता 1200 रुपये बढ़ा

7. गैर सरकारी प्राप्त अल्पसंख्यक उच्च माध्यमिक शिक्षक का वेतन 15 प्रतिशत बढ़ा

8. अराजकीय मदरसा और अराजकीय संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों का वेतन 15 प्रतिशत बढ़ा (दोनों तरह के शिक्षकों को 1 अक्टूबर से ईपीएफ का लाभ मिलेगा)

और पढ़ें
Next Story