Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए EC ने जारी की गाइडलाइन, भीड़ इकट्ठा करने पर लगाई रोक
Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जानकारी मिल रही है इस गाइडलाइन को कोरोना को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर चुनाव आयोग ने गाइडलाइन जारी कर दी है। जानकारी मिल रही है इस गाइडलाइन को कोरोना को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसके अंतर्गत कहा गया है कि राजनीतिक पार्टियों को भीड़ इकट्ठा करने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी।
गाइडलाइन में कही गई हैं ये बातें
1. राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियां सिर्फ 30 स्टार प्रचारक बना पाएंगी, जबकि अन्य पार्टियां केवल15 स्टार प्रचारक बना पाएगी।
2. सिर्फ 5 लोग डोर-टू-डोर कैंपेन में हिस्सा ले पाएंगे।
3. जमानत की राशि ऑनलाइन भरने की छूट रहेगी।
4. पब्लिक मीटिंग और रोड शो के लिए अनुमति लेनी पड़ेगी।
5. कोरोना गाइडलाइन के तहत ही गृह मंत्रालय एवं राज्य सरकार रोड शो एवं पब्लिक मीटिंग की अनुमति देगी।
6. नामांकन के दौरान दो गाड़ियों को ही जाने की अनुमति होगी। साथ ही प्रत्याशी के साथ दो लोग ही जा पाएंगे।
7. मतगणना हॉल में सात से अधिक काउंटिंग डेस्क की मंजूरी नहीं मिलेगी। इसके लिए 3-4 हॉल हो सकते हैं।
8. पूरे चुनाव प्रचार के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा।
Election Commission revises the norms concerning Star Campaigners for all ongoing and future elections during #COVID19 pandemic.
— ANI (@ANI) October 7, 2020
Maximum 30 star campaigners for recognized national/state political parties, 15 for unrecognized registered political parties, during the pandemic. pic.twitter.com/dwliGnEfgt