Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान बोले - नीतीश कुमार ने किया मेरे पिता का अपमान, 2019 के लोकसभा चुनाव में दिया धोखा
Bihar Assembly Election 2020: चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार ने उनके पिता का अपमान किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने उनके पिता और लोजपा पार्टी के उम्मीदवारों के साथ धोखा किया है।

Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव में हर दिन नए पहलू देखने को मिल रहे है। इसी क्रम में आज चिराग पासवान ने कहा है कि जदयू से अलग होने का कारण सीट बंटवारा नहीं था। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने उनके पिता का अपमान किया है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने उनके पिता और लोजपा पार्टी के उम्मीदवारों के साथ धोखा किया है। बता दें कि ये बातें उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कही है।
नीतीश कुमार ने किया अपमान
चिराग पासवान ने कहा कि पिछले साल रामविलास पासवान ने नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। साथ ही उन्होंने राज्यसभा में नामांकन पत्र भरने के मामले में नीतीश कुमार से अनुरोध किया था। लेकिन नीतीश कुमार ने उनका मजाक उड़ाया और कहा कि बिना जदयू के समर्थन के वो राज्यसभा नहीं जा सकते। उस समय हमारे पास केवल दो विधायक थे और उस समय के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने हमें राज्यसभा सीट देने का वादा किया था।
मुझे बुरा लगा
चिराग पासवान ने कहा कि उस वक्त मुझे काफी बुरा लगा था। नीतीश कुमार ने मेरे पिता का अपमान किया था। ऐसे में कोई भी बेटा ये बर्दाश्त नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने दलितों के साथ भी हमेंशा बुरा वर्ताव किया है। इसलिए लोजपा कभी भी जदयू को पूरी तरह से सपोर्ट नहीं कर पाई।