Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Bihar Assembly: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ राजद समेत तमाम विपक्षी विधायकों ने ऐसे जताया विरोध

Bihar Assembly: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान गुरुवार को भी सदन में हंगामा जारी रहा। राजद समेत तमाम विपक्षी सदस्यों ने सदन के अंदर और बाहर पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों और कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जाहिर किया।

Bihar Assembly budget session Opposition including RJD protest against farm laws and petrol diesel price hike
X

पटना: बिहार विधानसभा

Bihar Assembly: बिहार विधानमंडल के बजट सत्र (Budget Session of Bihar Legislature) की 18वें दिन की कार्यवाही जारी है। इसके अलावा अन्य दिनों की तरह आज भी सदन के अंदर और बाहर जोरदार हंगामा (Hungama) जारी रहा। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान राजद विधायकों (RJD MLAs) ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों (petrol and diesel Prise) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। राजद विधायक विधानसभा परिसर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध जाहिर करती हुए पोस्टर लेकर पहुंचे थे। दूसरी ओर सदन में वाम दलों के एमएलए (MLA of Left) कृषि कानूनों (Agricultural laws) के खिलाफ में नारेबाजी करते हुए नजर आए।

जानकारी के अनुसार बिहार विधानमंडल के बजट सत्र की 18वें दिन की कार्यवाही होने के पहले ही भारतीय कम्‍युनिस्‍ट पार्टी (माले) के विधायकों ने विधानसभा परिसर में विरोध प्रदर्शन किया। वो अपने हाथों में तख्तियां लेकर कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के अधिकारों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। माले के विधायकों ने इस दौरान न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य को कानूनी दर्जा देने और बढ़ती महंगाई पर रोक लगाने की भी मांग उठाई। इसके अलावा विधानमंडल के अंदर भी वाम दलों के विधायक कृषि कानूनों के खिलाफ में विरोध जता रहे हैं।

राजद विधायकों ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ जताया विरोध

राष्ट्रीय जनता दल 'राजद' के विधायकों ने विधानसभा में पेट्रोल व डीजल लगातार बढ़ रही कीमतों का विरोध किया है। साथ राजद विधायकों ने पेट्रोल व डीजल की कीमतों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग उठाई।

राजद सदस्य ने सदन में उठाया फसल क्षति के आंकलन का मामला

राजद पार्टी के सदस्य विधानसभा में किसानों के हितों के मामले भी उठा रही हैं। राजद एमएलए प्रेमशंकर प्रसाद ने विधानमंडल के सदन में फसल क्षति के आंकलन के लिए मौसम आधारित संयंत्र लगाने में गड़बड़ी का मामला उठाया।

और पढ़ें
Next Story