डॉक्टरों की मौत से नाराज तेज प्रताप यादव ने ताली-थाली का ढ़कोसला करवाने वालों पर चुप रहने का आरोप लगाया
राजद नेता तेज प्रताप यादव अकसर अजीबो - गरीब सुरर्खियों को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। इस बार तेज प्रताप यादव ने कोरोना मरीजों की सेवा करते- करते जान गंवाने वाले चिकित्सकों की मौत पर ताली-थाली का ढ़कोसला करवाने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी पर चुप रहने का आरोप लगाया है।

X
Shiv KumarCreated On: 15 July 2020 9:22 AM GMT
लालू के बेटा, बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं राजद नेता तेज प्रताप यादव ने बुधवार को ट्वीट करके बिहार के प्रख्यात डॉ. एन.के सिंह और डॉ.अश्विनी के निधन पर शोक जताया। तेज प्रताप यादव ने बताया कि डॉ. एन.के सिंह और डॉ.अश्विनी ने कोरोना मरीजों की सेवा करते- करते अपनी जान गंवा दी है। इसके अलावा अन्य कई स्वास्थ्य कर्मियों की भी बिहार में मौत हो गई।
डॉक्टरों की मौत पर नाराजगी जाहिर करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि ताली-थाली का ढ़कोसला करवाए, नाम दिया कि डॉक्टरों की हौसला अफजाई करना है! इससे आगे तेज प्रताप ने कहा कि अब जब बिहार के प्रख्यात डॉ. कोरोना मरीजों की सेवा करते मर गए तो सत्ताधारी बिहार बीजेपी के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी चुप क्यों हैं।
Next Story