Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

बिहार में 3911 नए कोरोना संक्रमित मिले, सूबे में कुल मरीजों की संख्या पहुंची एक लाख के करीब

बिहार में कोरोना वायरस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, लगातार बढ़ रहा है। जानकारी है कि बिहार में शुक्रवार को सामने आई जांच रिपोर्ट में 3911 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। सूबे में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गई है।

3911 new corona infected found in bihar total number of patients reached around one Million in the state
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार में कोरोना महामारी दिन-प्रतिदिन प्रभावी होती जा रही है। लाख इंतजाम करने के बाबजूद प्रतिदिन पाये जाने वाले कोरोना संक्रमितों की संख्या में कोई कमी दर्ज नहीं हो रही है। बताया जाता है कि गुरुवार को बिहार में 104452 लोगों की कोरोना संबंधी जांच की गई थी। जिसकी शुक्रवार को जांच रिपोर्ट आ गई है। जिसमे शुक्रवार को सूबे भर में 3911 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिससे अब राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 98470 हो गई है। वहीं बिहार में अब कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 35,378 है।

बिहार की राजधानी पटना में भी लगातार संक्रमितों के मामले बढ़ रहे हैं। आज पटना में 484 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे अब पटना में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 15865 हो गई है। वहीं पटना में गुरुवार तक 91 लोगों ने कोरोना महामारी की वजह से जान गवा दी थी। इसके अलावा बेगूसराय जिले में शुक्रवार को 146 नये कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट सामने आयी है। अब बेगूसराय में कुल संक्रमितों की संख्य बढ़कर 3816 पर पहुंच गई है। पूर्वी चंपारण में भी 175 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं। बताया जाता है कि सूबे में पटना, बेगूसराय, पूर्वी चंपाहरण समेत करीब 16 जिले बूरी तरह से कोरोना वायरस की चपेट में हैं। जानकारी है कि कोरोना ने अब अररिया और सीतामढ़ी जिले को भी अपनी चपेट में ले लिया है। बताया गया कि अररिया में पहली बार एक दिन में 285 नये कोरोन संक्रमित मिले हैं। जिससे अररिया में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1834 हो गई है। वहीं सीतामढ़ी जिले में आज 199 नये संक्रमित मरीज मिले हैं। सीता मढ़ी में अब कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1702 पर पहुंच गई है।

पटना, अररिया और कटिहार में आये सबसे ज्यादा मामले सामने

बिहार के जिला अररिया में 285, औरंगाबाद में 99, अरवल में 31, बांका में 53, बेगूसराय में 146, भागलपुर में 65, भोजपुर में 81, बक्सर में 50, पूर्व चंपारण में 175, जमुई में 19, जहांनाबाद में 113, कैमूर (भबुआ) में 40, कटिहार में 257, पश्चिम चंपारण में 93, दरभंगा में 113, गया में 132, गोपालगंज में 68, खगिड़या में 70, किशनगंज में 51, लखीसराय में 51, मधेपुरा में 42, मधुबनी में 148, मुंगेर में 63, मुजफ्फरपुर में 133, सहरहसा में 106, समस्तीपुर में 58, सारण (छपरा) में 106, शेखपुरा में 64, नालंदा में 107, नवादा में 29, पटना में 484, पूर्णियां में 133, रोतास में 88, शिवहर में 25, सीतामढ़ी में 199, सिवान में 34, सुपौल में 41, वैशाली (हाजीपुर) में 55 नये कोरोना संक्रमण के मामले सामन आये हैं।




और पढ़ें
Next Story