बिहार में 1502 नए पॉजिटिव केस मिले, बीते 24 घंटों में 1135 लोगों ने कोरोना को दी मात
बिहार में बुधवार को 1502 कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई है। जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बुधवार को 30 हजार पार कर गया। राहत की बात ये है कि सूबे में पिछले 24 घंटे में 1135 पॉजिटिव मरीज कोरोना को हराने में कामयाब हुए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बिहार में बुधवार को 1502 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जिससे बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30066 हो गई है। हालांकि पिछले 24 घंटे में 1135 संक्रमित स्वस्थ हुए व संक्रमण को परास्त करने वालों की संख्या बढ़कर 19876 हो गई। रिकवरी रेट में भी एक प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है यह 65 से बढ़कर 66 प्रतिशत पर आ गया है। वहीं, पटना में 450 नए केस सामने आए। अब तक राजधानी में करीब 30150 जांच हुई हैं, जिसमें 4422 लोग संक्रमित मिले हैं। यानी करीब 14 प्रतिशत। पटना में 2323 लोग कोरोना हो हराने में कामयाब हुए हैं।
वायरस की रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि राज्य में शुरुआती 10 हजार पॉजिटिव मरीज आने में 102 दिन लगे थे। जबकि अगले 10 हजार संक्रमित सिर्फ 14 दिन में ही बढ़ गए थे। वहीं, अगले 10 हजार पूरे होने में महज सात दिन ही लगे। राज्य में कोरोना का पहला मामला 21 मार्च को सामने आया था। मुंगेर के एक शख्स की मौत के बाद उसकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई थी।