Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Coronavirus: बिहार में आज मिले 1,155 मरीज, पटना में प्रतिदिन तेजी से संक्रमितों की संख्या का बढ़ना जारी

Coronavirus: बिहार में आज 1,155 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिससे पता चलता है कि सूबे में प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में गिरावट आई है। दूसरी बिहार की राजधानी पटना में रोजाना कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या का लगातार बढ़ना जारी है।

1155 corona infected patients found today in bihar
X
प्रतीकात्मक तस्वीर

Coronavirus: बिहार में शुक्रवार को 1155 लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की जानकारियों के अनुसार बिहार में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की सख्या 193826 के आंकड़े पर जा पहुंची है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दोपहर को जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में अब कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 12,539 बताई जाती है। कल के आंकड़ों के अनुसार बिहार में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 93.61 है। सूबे में कल तक 1,80,357 मरीज कोरोना महामारी से ठीक हो चुके हैं। जानकारी के अनुसार बिहार में प्रतिदिन कोरोना संक्रमण को लेकर एक लाख से ज्यादा लोगों की जांच करवाई जा रही है। बताया जाता है कि बिहार में कोरोना वायरस के संबंध में 81 लाख से ज्यादा लोगों की अबतक जांच की जा चुकी है।

बिहार में तो प्रतिदिन मिलने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी दर्ज होती नजर आ रही है। लेकिन बिहार की राजधानी पटना में रोजाना मिलने वाले पॉजिटिव मरीजों की संख्या जस की जस बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में आज 234 नये लोगों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित मिली है। इस आधार पर अब पटना में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 30177 पर जा पहुंचा है। वहीं पटना में कल 312 लोगों की रिपोर्ट संक्रमित मिली थी।

पटना में आज सामने आये 234 कोरोना संक्रमित मरीज

बिहार के जिला अररिया में 30, औरंगाबाद में 01, अरवल में 03, बांका में 16, बेगूसराय में 06, भागलपुर में 37, भोजपुर में 18, बक्सर में 09, पूर्व चंपारण में 68, पश्चिम चंपारण में 11, दरभंगा में 09, गया में 43, गोपालगंज में 26, जमुई में 20, जहांनाबाद में 13, कैमूर (भबुआ) में 16, कटिहार में 70, खगिड़या में 03, किशनगंज में 28, लखीसराय में 35, मधेपुरा में 36, मधुबनी में 15, मुंगेर में 17, मुजफ्फरपुर में 71, नालंदा में 34, नवादा में 18, पटना में 234, पूर्णियां में 52, रोतास में 23, सहरसा में 23, समस्तीपुर में 24, सारण (छपरा) में 25, शिवहर में 05, सीतामढ़ी में 20, सिवान में 10, सुपौल में 26, वैशाली (हाजीपुर) में 29 और शेखपूरा में 06 लोगों की कोरोना रिपोर्ट संक्रमित आई है। इसके अलावा सूबे में 5 अन्य लोगों की रिपोर्ट भी कोरोना संक्रमित मिली है।




और पढ़ें
Next Story