Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

हाजीपुर पुलिस लाइन में बार बालाओं ने लगाए ठूमके, वीडियो वायरल होने पर कई पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज

बिहार के वैशाली जिले में बीते दिनों हाजीपुर पुलिस लाइन में बार बालाओं का डांस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जो अब कई पुलिस कर्मियों के लिए महंगा पड़ गया है। बार बालाओं के डांस मामले पर 11 पुलिस वाले सस्पेंड कर दिए गए हैं। बार बालाओं के इस डांस कार्यक्रम का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस कर्मियों के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

11 Police personnel suspended on Hajipur police line Bar girls Dance video viral Vaishali News
X

हाजीपुर पुलिस लाइन बार बाला डांस वीडियो।

बिहार (Bihar) के वैशाली (Vaishali) जिले में गत दिनों हाजीपुर पुलिस लाइन (Hajipur Police Line) के अंदर बार बालाओं का डांस (Bar dances) कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान वहां मौजूद विभिन्न पुलिस कर्मियों (Police personnel) एवं अन्य लोगों ने जमकर बार बालाओं के ठूमकों (Bar bangers bangers) का जमकर लुफ्त भी उठाया। वहीं बार बालाओं के इस डांस का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल (Video viral in social media) हो गया। वहीं अब इस मामले पर रविवार को तिरहुत आईजी (Tirhut IG) ने बड़ी कार्रवाई की है। बार बालाओं के डांस मामले को लेकर तिरहुत आईजी के निर्देश पर 11 पुलिस वालों को सस्पेंड (11 policemen suspended) कर दिया गया। तिरहुत आईजी के निर्देशों के मुताबिक निलंबन अवधि में सस्पेंड पुलिस वालों का मुख्यालय सीतामढ़ी और शिवहर रहेगा।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार वैशाली जिले की हाजीपुर पुलिस लाइन में बीते गुरुवार के दिन एवं महाशिवरात्रि के अवसर पर पुलिस मेंस एसोसिएशन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराया गया। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम की आड़ में हाजीपुर पुलिस लाइन में देर रात में भोजपुरी गानों पर बार बालाओं का डांस कार्यक्रम शुरू हो गया। वहीं देर रात को ही इस बार बालाओं के डांस कार्यक्रम का वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुलिस लाइन के अतिसंवेदनशील क्षेत्र में इस तरह का कार्यक्रम आयोजित हो जाने की जानकारी से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। तुरंत हाजीपुर पुलिस लाइन में सदर एसडीपीओ राघव पहुंचे। उन्होंने वहां से तुरंत इस बार बालाओं के डांस कार्यक्रम को रुकवाया। फिर एसपी के निर्देश पर सदर थाने में बार बालाओं के डांस कार्यक्रम के आयोजक पुलिस मेंस एसोसिएशन के अधिकारियों समेत कुल 12 पुलिस वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। वहीं एसपी मनीष ने कहा कि मामले की जांच के बार इन सभी पुलिस वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

बार बालाओं के अश्लील डांस मामले को लेकर सदर थाना में पुलिस लाइन के मेजर सत्येन्द्र कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इनमें मेंस एससोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार, कोषाध्यक्ष सुमन कुमार, मंत्री गौरव कुमार, विपिन कुमार सिंह, अरविंद कुमार उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष मनोरंजन कुमार सिंह, सदस्य अजय कुमार, सदस्य रंजीत कुमार, राजेश कुमार सिंह, सन्नी कुमार, दीपा कुमारी और सुनीता कुमारी के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। इन सभी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन, लाउडस्पीकर एक्ट, सरकारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन समेत कई आरोपों में मामला दर्ज किया गया है।

यह डांस कार्यक्रम पुलिस लाइन में अतिसंवेदनशील स्थान पर आयोजित हुआ था। वहीं बार बालाओं के इस डांस कार्यक्रम में कई बाहरी लोगों को भी बुलाया गया था। इस स्थिति में शस्त्रागार के पास इस तरह का कार्यक्रम आयोजित किया जाना एक घोर लापरवाही माना जा रहा है। दूसरी ओर आयोजित यह कार्यक्रम शस्त्रागार की सुरक्षा में बड़ी लापरवाही माना जा रहा है।

और पढ़ें
Next Story