अलविदा 2018 : इस साल फैशन ट्रेंड में सबसे ऊपर रहे ये परफेक्ट सूट्स
साल 2018 में सूट्स में आए बदलावों ने न सिर्फ महिलाओं को आकर्षित किया बल्कि लड़कियों को भी अपना दीवाना बनाया । जी हां, इस साल सूट्स के डिजाइन्स को बेहतर बनाने के लिए फैशन डिजाइनर्स इंडो-वेस्टर्न डिजाइन्स और कट्स के साथ सूट्स को प्लाजो, चूड़ीदार पजामी, पटियाला सलवार, पैंट्स और जैकेट्स के साथ भी टीमअप किया।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 17 Dec 2018 3:07 PM GMT
साल 2018 में सूट्स में आए बदलावों ने न सिर्फ महिलाओं को आकर्षित किया बल्कि लड़कियों को भी अपना दीवाना बनाया । जी हां, इस साल सूट्स के डिजाइन्स को बेहतर बनाने के लिए फैशन डिजाइनर्स इंडो-वेस्टर्न डिजाइन्स और कट्स के साथ सूट्स को प्लाजो, चूड़ीदार पजामी, पटियाला सलवार, पैंट्स और जैकेट्स के साथ भी टीमअप किया। इन नये डिजायनर सूट्स को कॉलेज जाने वाली लड़कियों के साथ ही ऑफिस गोइंग महिलाओं ने भी खूब सराहा। क्योंकि ये दिखने में स्टाइलिश होने के साथ ही पहनने में भी बेहद आरामदायक होते हैं। ऐसे में आज हम आपको साल 2018 के सबसे लेटेस्ट और ट्रेंड में रहने वाले डिजायनर सूट्स के बारे में बता रहे हैं। जिनसे आप भी अपने वॉर्डरोब को एक बार फिर से अपडेट कर सकें। इन नये डिजाइनर सूट्स को आप पार्टी और फंक्शन्स में भी आसानी से कैरी कर खुद का स्टाइलिश लुक पूरा कर सकती हैं।
अलविदा 2018: इन एथनिक स्टाइल आउटफिट्स की रही थी धूम, महिलाओं की खूबसूरती को था निखारा
आगे की स्लाइड्स में जानिए साल 2018 में फैशन इंडस्ट्री में छाए रहने वाले सूट्स डिजाइन्स ...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Year Ender 2018 Happy New Year Happy New Year 2019 Fashion Trends in 2018 Latest Fashion 2018 Suit Design tips Suit Design tips girl latest 2018 Suit Design tips in hindi Women Fashion Child Fashion anarkali Suit JacKet Style Suit Khadi Suit Patiyala Suit Paint Style Suit हैप्पी न्यू इयर हैप्पी न्यू ईयर 2019 फैशन ट्रेंड्स फैशन ट्रेंड्स 2018 नवीनतम फैशन 2018 सूट डि�
Next Story