World TB Day 2019 : टीबी के कारण, लक्षण और उपचार
24 मार्च (24 March) को पूरी दुनिया में विश्व टीबी दिवस 2019 (World TB Day 2019) मनाया जाएगा। इस दिन टीबी रोग से जुड़ी जानकारी यानि इसके होने कारण, लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। टीबी संक्रमित जीवाणु से होने एक गंभीर वाली बीमारी है। जिसमें जीवाणु फेफड़ों को सबसे पहले प्रभावित करते हैं और बाद में अन्य अंगों पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए आज हम विश्व टीबी दिवस 2019 (World TB Day 2019) से पहले आपको टीबी रोग के कारण, लक्षण और उपचार बता रहे हैं। जिससे आप समय रहते ही उसके लक्षण पहचान कर सही उपचार ले सकें। आपको बता दें कि टीबी से हर साल दुनिया में 6-7 करोड़ लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं और हर साल 25 से 30 लाख लोगों की मौत हो जाती है।

World TB Day 2019 : 24 मार्च (24 March) को पूरी दुनिया में विश्व टीबी दिवस 2019 (World TB Day 2019) मनाया जाएगा। इस दिन टीबी रोग से जुड़ी जानकारी यानि इसके होने कारण, लक्षण, बचाव और उपचार के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। टीबी संक्रमित जीवाणु से होने एक गंभीर वाली बीमारी है। जिसमें जीवाणु फेफड़ों को सबसे पहले प्रभावित करते हैं और बाद में अन्य अंगों पर बुरा असर पड़ता है। इसलिए आज हम विश्व टीबी दिवस 2019 (World TB Day 2019) से पहले आपको टीबी रोग के कारण (TB Causes), लक्षण (symptom) और उपचार (Treatment) बता रहे हैं। जिससे आप समय रहते ही उसके लक्षण पहचान कर सही उपचार ले सकें। आपको बता दें कि टीबी से हर साल दुनिया में 6-7 करोड़ लोग इस बीमारी से ग्रस्त हैं और हर साल 25 से 30 लाख लोगों की मौत हो जाती है।

टीबी क्या है (What is TB)
टीबी फेफड़ों में होने वाली एक गंभीर संक्रामक बीमारी है। टीबी की बीमारी ट्यूबरक्युलोसिस (Tuberculosis) मायकोबेक्टिरियम ट्यूबरक्युलोसिस नामक जीवाणु की वजह से होती है। टीबी को तपेदिक, क्षय रोग आदि नाम से भी जाना जाता है। इस बीमारी में टीबी से पीड़ित कोई रोगी खुले तरीके से खाँसता या छींकता है, तो टी.बी. (Tuberculosis) रोग पैदा करने वाले जीवाणु बाहर वातावरण में फैल जाते हैं। यह संक्रमित वातावरण किसी भी ऐसे व्यक्ति को संक्रमित कर सकता है जो इसमें साँस लेता है। जिससे सांस के जरिए जीवाणु फेफड़ों से खून के बहाव के साथ धीरे-धीरे हड्डियों के जोड़ (Bone Joints), लिम्फ ग्रंथियां (Lymph Glands), आंत (Intestine), मूत्र व प्रजनन तंत्र के अंग, त्वचा और मस्तिष्क के ऊपर की झिल्ली (Membrane of the Brain) को भी प्रभावित करने लगती है।
टीबी के कारण (TB Causes in hindi )

टीबी के लक्षण (TB Symptoms in hindi)

टीबी के उपचार (TB Treatment in hindi

टीबी के आयु्र्वेदिक उपचार
टीबी के बचाव (TB Precautions in hindi)
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- World TB Day World TB Day 2019 What is TB TB causes TB symptoms in Hindi TB Treatment TB Treatment in hindi TB kya Hai TB ki Bimari TB Ka ilaj TB ke Karan TB ke Lakshan TB ke upchaar TB Precautions TB Precautions in hindi TB ke Gahrelu Upchaar in Hindi TB ke Ayurvedic upchaar TB ke Ayurvedic upchaar in hindi gale ki tb ke lakshan bone tb ke lakshan brain tb ke lakshan fefdo ki tb ke lakshan tb ke nuksan टीबी विश्व टीबी दिवस विश्व टीबी �