World Kidney Day 2019 : जानिए किडनी के रोग के प्रकार, इसके कारण, लक्षण और बचाव
शरीर में ब्लड के प्यूरिफिकेशन का काम एक जोड़ी किडनी करती हैं। लेकिन कई बार लाइफस्टाइल, डाइट में लापरवाही या अन्य कारणों से इसमें प्रॉब्लम होने लगती है। ध्यान न देने या सही समय पर ट्रीटमेंट न करने से कंडीशन बिगड़ सकती है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि किडनी में किस तरह की प्रॉब्लम्स हो सकती हैं और इन्हें हेल्दी कैसे रख सकते हैं?

World Kidney Day 2019 : आज की लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड हैबिट्स के चलते कई गंभीर बीमारियां लोगों को अपनी चपेट में ले रही हैं। इनमें किडनी से रिलेटेड डिजीज भी प्रमुख हैं। ये उम्रदराज लोगों में ही नहीं, युवाओं और बच्चों में भी देखी जाती हैं। हर 10 में से 1 व्यक्ति किडनी की किसी न किसी डिजीज का शिकार हो रहा है। डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के हिसाब से दुनिया भर में करीब 85 करोड़ लोग किडनी डिजीज से ग्रस्त हैं। जागरूकता की कमी और समय पर समुचित उपचार न करा पाने के कारण हर वर्ष 24 लाख लोगों की मृत्यु भी हो जाती है। जबकि प्रारंभिक स्तर पर ही इलाज शुरू कर दिया जाए तो काफी हद तक इसे डैमेज होने से बचाया जा सकता है। किडनी डिजीज के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए हर साल मार्च के दूसरे गुरुवार को ‘वर्ल्ड किडनी डे’ (World Kidney Day) मनाया जाता है। इस साल इसका थीम (Theme) है- 'किडनी हेल्थ फॉर एवरीवन, एवरी वेयर यानी स्वस्थ किडनी हर जगह, सबके लिए है'।

किडनी के फंक्शंस

किडनी डिजीज के प्रकार :
एक्यूट किडनी फेल्योर
क्रॉनिक किडनी फेल्योर:
किडनी स्टोन:
नेफ्रोटिक सिंड्रोम:
यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन:

किडनी रोगों का कारण

किडनी रोग के लक्षण

तब रहेगी हेल्दी किडनी

ट्रीटमेंट
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- World Kidney Day World Kidney Day 2019 Kidney Diseases Differnent types of Kidney Disease Kidney Disease Symptoms Kidney Disease causes Kidney Disease Treatment Kidney Disease treatment in hindi Home Remedies Kidney Disease Home Remedies Kidney Disease in hindi वर्ल्ड किडनी डे वर्ल्ड किडनी डे 2019 किडनी रोग किडनी की बीमारी किडनी की बीमारी के प्रकार किड�