पोलियो: डब्ल्यूएचओ ने पोलियो प्रभावित देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध
विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पोलियो के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे इंटरनेशनल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया है।

X
haribhoomi.comCreated On: 6 May 2014 12:00 AM GMT

एशिया, अफ्रीका, मिडिल ईस्ट में पोलियो के मामले सामने आने के बाद इस पर सभी देशों को ध्यान देना होगा। अगर किसी पोलियो प्रभावित देशों का दौरा कर रहे हैं, तो पहले वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट जरूर ले लें। पोलियो प्रभावित देशों के प्रतिनिधियों के साथ जिनीवा में हुई बैठक के बाद डब्ल्युएचओ के डायरेक्टर जनरल ब्रूस एलवर्ड ने कहा कि पोलियो अब भी दुनिया भर के लिए आपातकालीन बीमारी बना हुआ है।
डब्ल्यूएचओ प्रतिबंधों के अनुसार पाकिस्तान, कैमरून और सीरिया के सभी निवासियों और चार हफ्ते से अधिक समय तक यात्रा करने वालों को पोलियो का (ओपीवी या आईपीवी) टीका लेना होगा। यह टीका अंतरराष्ट्रीय यात्रा के चार हफ्ते से 12 महीनों के बीच लेना होगा।
Next Story