विंटर वैडिंग सीजन में इन खास ड्रेसेस से खुद को बनाएं वॉर्म और स्टाइलिश
त्योहारों की मौजमस्ती के बाद अब लोग शादियों की तैयारियों में व्यस्त हो जाएगें, क्योंकि छठ पूजा के कुछ दिनों के बाद से वैंडिग सीजन की शुरूआत होने वाली है। आमतौर पर लोग शादियों में खुद को दूसरों से बेस्ट दिखाने के लिए हर तरह के बदलाव करने को तैयार रहते हैं। यही नहीं,शादी में अपने स्टाइल को बरकरार रखने के लिए कड़कड़ाती ठंड में भी बिना गर्म कपड़ों के ही शादी मे शामिल हो जाते हैं और बाद में बीमार पड़ जाते हैं।

X
टीम डिजिटल/हरिभूमि, दिल्लीCreated On: 10 Nov 2018 1:51 PM GMT
त्योहारों की मौजमस्ती के बाद अब लोग शादियों की तैयारियों में व्यस्त हो जाएगें, क्योंकि छठ पूजा के कुछ दिनों के बाद से वैडिंग सीजन की शुरूआत होने वाली है। आमतौर पर लोग शादियों में खुद को दूसरों से बेस्ट दिखाने के लिए हर तरह के बदलाव करने को तैयार रहते हैं। यही नहीं,शादी में अपने स्टाइल को बरकरार रखने के लिए कड़कड़ाती ठंड में भी बिना गर्म कपड़ों के ही शादी मे शामिल हो जाते हैं और बाद में बीमार पड़ जाते हैं।
अगर आप इस बार शादी में खुद को गर्म और स्टाइलिश रखना चाहती हैं, तो आज हम आपको ऐसे कुछ स्पेशल विंटर वैडिंग आउटफिट्स और ड्रेसेस बता रहे हैं। जिन्हें पहनकर आप अपनी खूबसूरती तो बढ़ाएगी ही साथ ही अपनी सेहत को बिगड़ने से भी बचा पाएगीं।
यह भी पढ़ें : Special TIPS: शादी या पार्टी में 'इंडो-वेस्टर्न' ड्रेस के लिए रखें इन चार बातों का ध्यान
विंटर सीज़न में शादी-पार्टी में खुद को ऐसे करें स्टाइल..
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
- Winter Wedding Season Indian winter wedding winter wedding Dresses winter wedding indian wedding outfits winter wedding warm dresses winter wedding season Outfits wearing saree in winter sarees winter wedding lehenga winter wedding Gowns winter Wedding dresses winter colours indian wedding Indian dress Indian dresses Winter wedding wedding dresses winter dresses engagement Indian dress men Indian dresses womens Winter Wedding kurtis विंटर पार्टी ड्रेस अप फ�
Next Story