Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

घर पर मिनटों में बनाएं विंटर स्पेशल हेल्दी कॉर्न सूप, यहां पढ़ें बहुत ही आसान रेसिपी स्टेप्स

सर्दियों में घर पर बनाएं टेस्टी और हेल्दी कॉर्न सूप, गर्मागर्म सूप पीकर शरीर में आएगी फुर्ती। परिवार के सभी सदस्यों को भी यह रेसिपी बेहद पसंद आएगी।

Healthy Corn Soup Recipe
X

हेल्दी कॉर्न सूप रेसिपी

Corn Soup Recipe: सर्दियों के मौसम में जब थोड़ी बहुत भूख लगी हो और कुछ बनाने का मन न करे तो आप इस रेसिपी को ट्राई कर सकते हैं। कॉर्न सूप की ये रेसिपी बहुत ही लाजवाब होने के साथ बहुत ही हेल्दी भी है। इसे आप किसी बीमार इंसान को भी पिला सकते हैं, उनके मुंह का स्वाद बेहतर महसूस होगा। तो आइये देखते हैं टेस्टी सूप की यह हेल्दी रेसिपी:-

सूप बनाने की सामग्री

स्वीट कार्न पेस्ट

स्वीट कॉर्न गिरी

क्रीम

धनिया बारीक कटा हुआ

हरी मिर्च बारीक कटी हुई

मक्के के आटे का मिश्रण

नमक

काली मिर्च पाउडर

चीनी

मक्खन

पानी

अजवायन

अब देखें रेसिपी स्टेप्स

- पैन में मक्खन डालें, उबले हुए कॉर्न के दानों को तब तक भूनें जब तक वे थोड़े नरम न हो जाएं और फूल ना जाएं।

- इसके बाद कॉर्न पेस्ट और 1-2 कप पानी डालें। मिक्स करें और एक उबाल आने तक इन्तजार करें।

- अब नमक, काली मिर्च, चीनी, अजवायन, हरी मिर्च डालें। अच्छी तरह मिक्स करने के बाद 2-3 मिनट के लिए उबालें।

- मक्के के आटे और पानी मिलकर पेस्ट सा बना लें। आवश्यकतानुसार पेस्ट डालें, 2 मिनट तक पकाएं।

- क्रीम डालें और आंच बंद कर दें, हमारा कॉर्न सूप तैयार है।

और पढ़ें
Harsha Singh

Harsha Singh

दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की है। कॉलेज के दौरान ही कुछ वेबसाइट्स के लिए फ्रीलांस कंटेंट राइटर के तौर पर काम किया। अब बीते करीब एक साल से हरिभूमि के साथ सफर जारी है। पढ़ना, लिखना और नई चीजे एक्स्प्लोर करना पसंद है।


Next Story