सर्दियो में रखना है घर के बुजुर्गों का ख्याल, तो करें ये छोटा सा काम
जाड़े का मौसम सुहाना होता है लेकिन बुजुर्गों को इस मौसम में कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए इस दौरान उन्हें बहुत सावधान रहने की जरूरत होती है। आने वाले दिनों में सर्दी और बढ़ेगी, इसलिए बुजुर्गों को यह जानना बहुत जरूरी है कि इस मौसम में होने वाली बीमारियों से वे खुद को कैसे बचाए रख सकते हैं।

X
डॉ. आलोक कल्याणीCreated On: 14 Dec 2018 12:46 PM GMT
सर्दी का मौसम, जहां गर्मी से निजात और खुशनुमा अहसास कराता है, वहीं अपने साथ लाता है कई तरह के इंफेक्शंस और बीमारियां। ध्यान नहीं देने पर हर आयु वर्ग के लोग इनकी चपेट में आ जाते हैं। खासकर बुजुर्गों के लिए तो यह मौसम परेशानी का सबब बन जाता है। तापमान में गिरावट, खुश्क और बर्फीली हवा और बढ़ते प्रदूषण के स्तर के कारण गले में खराश, बलगम, आंखों में जलन, सर्दी, जुकाम, वायरल फ्लू ही नहीं हृदय और श्वांस संबंधी गंभीर बीमारियों का जोखिम भी बढ़ जाता है। सर्दियों में उम्रदराज लोगों के लिए अपने शरीर को गर्म रखना या तापमान नॉर्मल बनाए रखना सबसे बड़ी चुनौती होती है। सर्दियों में ध्यान न रखा जाए या ठीक तरह से कपड़े न पहने जाएं तो बॉडी टेंपरेचर काफी डाउन हो सकता है और हाइपोथर्मिया का शिकार हो सकते हैं। अगर वे घर में हीटर, अंगीठी का इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें धुएं और कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का सामना करना पड़ता है, जिससे उनमें सांस संबंधी बीमारियां होने का खतरा रहता है।
यह भी पढ़ें : घर के बुजुर्गों को हेल्दी और हैप्पी रखने के 7 अचूक उपाय
आगे की स्लाइड्स में जानिए सर्दियो में घर के बुजुर्गों की देखभाल करने के तरीके...
और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App
Next Story