जानिए, शीत ऋतु कैसे भरता है जीवन में रंग, कैसे लें इस मौसम का आनंद
??. ??. ?????Created On: 2 Dec 2014 12:00 AM GMT

कभी सर्दी के कपड़ों को धूप दिखाना तो कभी हरी सब्जियों को आने वाले मौसम के लिए सहेजना। घरेलू काम-काज के अलावा भी महिलाओं की जीवनशैली ही बदल जाती है। सर्दी का मौसम खान-पान के लिए ही नहीं स्टाइलिश ड्रेसेज पहनने के लिए भी बड़ा खास है। सर्दी के दिनों में गहरे रंग खूब लुभाते हैं। महिलाओं का मन तो यूं भी हर मौसम के स्वागत सत्कार करने को आतुर रहता है। ऐसे में मनभावन गहरे रंगों से सजने-संवरने वाला यह मौसम उन्हें और भी खास लगता है। आजकल तो वूलेन ड्रेसेज में भी कई तरह की वैरायटी, पैटर्न और ट्रेंडी डिजाइंस मार्केट में देखने को मिलते हैं। गर्म कपड़ों का अपना एक स्टाइल स्टेटमेंट है, जो पूरे व्यक्तित्व को ही बदल देता है। कहने का सार यही है कि सर्दी का यह सुहाना मौसम हम सबको जीवन में भी नए रंग और नई ऊर्जा भरने का संदेश देता है।
Next Story