Hari bhoomi hindi news chhattisgarh

सर्दियों के मौसम में इस तरह दिखें जरा हटकर

नोज वॉर्मर के इस्तेमाल से आप ठंड से तो बचेंगे ही साथ ही आपकी नाक भी सुंदर लगेगी।

सर्दियों के मौसम में इस तरह दिखें जरा हटकर
X
नई दिल्ली. सर्दियां शुरू होने वाली हैं और इसके शुरू होने के साथ शुरू हो गई हैं आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए डिजाइनर्स द्वारा तैयार किए गए कुछ यूनिक विंटर्स कलेक्शन। ये स्टाइलिश स्वेटर्स, स्कॉर्फ दिखने में काफी अट्रैक्टिव है, और इस विंटर आपको आपके लुक को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। अगर आप भी इस विंटर कुछ हटकर दिखना चाहते हैं तो इस तरह का डिफरेंट लुक आपको बेहद पसंद आएगा, देखिए तस्वीरें.......
1 एनिमल स्कार्फ
सेलिना और माजा दो बहनों ने मिलकर सर्दियों के लिए एक ऐसे स्कॉर्फ का डिजाइन किया जो दिखने में भी खूबसूरत हो और बेहद आरामदायक हो। फैशन के बढ़ते रूतबे को देखते हुए इन डिजाइनर्स ने अपनी क्रिएटीविटी के जरिए कुछ अगल डिजाइन करने के बारे में सोचा और उन्होने इन स्कार्फ को लोमड़ी, हंस, खरगोश और बिल्लियों का शेप दिया जो काफी अट्रैक्टिव हैं।
2. एनिमल स्की मास्क
जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम पास आ रहा है वैसे ही ये स्टाइलिश एनिमल स्की मास्क चेहरे को गर्म रखने के लिए थोड़ा अलग तरह से डिजाइन किया गया है। इसे देखने वाला यही सोचता है कि कोई लुटेरा है लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है ये स्टाइलिश स्कॉर्फ काफी कड़कड़ाती ठंड से बचाने के लिए काफी यूनिक तरह से डिजाइन किया गया है।
3. ड्रैगन दस्ताना ( gloves)
सर्दियों के दौरान हांथों को गर्म रखने के कई तरह के दस्ताने आते हैं लेकिन ऐसा दस्ताना आपने पहले नहीं देखा होगा, लेकिन इस सीजन अब आप भी ट्राई करें कुछ यूनिक गल्प्स जो लुक में अच्छा हो काफी आरामदायक हो।
4. चिकन नोज वॉर्मर
कहते है सर्दियों में सबसे ज्यादा ठंड नाक के जरिए ही बॉडी में घुसती है तो क्यूं न नाक के हिस्से को ढ़ंकने के लिए कुछ स्पेशल डिजाइन की गई नोज मार्मर का इस्तेमाल किया जाए। तस्वीर में दिख रहा नोज वॉर्मर के इस्तेमाल से आप ठंड से तो बचेंगे ही साथ ही आपकी नाक भी सुंदर लगेगी।
5. हग मि जैकेट
अधिकांश लोगों का मानना है कि गले लगने से ठंड कम लगती है इसी बात को ध्यान में रखते हुए पुरूषों के लिए हग मि जैकेट बनाया गया है जिसका डिजाइन कुछ इश तरह से किया गया है जिससे आपको यही महसूस होगा कि जैकेट ने आपको गले लगाकर रखा है। यह आपके अकेलेपन को भी बेहद आसानी से दूर कर देगा तो है ना मजेदार जैकेट।
खबरों की अपडेट पाने के लिए लाइक करें हमारे इस फेसबुक पेज को फेसबुक हरिभूमि, हमें फॉलो करें ट्विटर और पिंटरेस्‍ट पर-

और पढ़े: Haryana News | Chhattisgarh News | MP News | Aaj Ka Rashifal | Jokes | Haryana Video News | Haryana News App

और पढ़ें
Next Story