Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Typhoid से ग्रस्त मरीज भूलकर भी ना करें रोटी का सेवन, जानें क्या है वजह और बीमारी के लक्षण

Typhoid: किस कारण से टाइफाइड की बीमारी होती है, साथ ही जानिए इसके आम लक्षण।

Patients suffering from typhoid should not eat roti.
X

टाइफाइड से ग्रस्त मरीजों को रोटी नहीं खानी चाहिए।

Typhoid Symptoms and Why Not Eat Chapati: टाइफाइड आजकल के समय में बहुत ही आम बीमारी हो गई है। यह समस्या किसी भी उम्र के लोगों को कभी भी हो सकती है। यह बीमारी salmonella typhi bacteria के कारण फैलती है। यह बैक्टेरियल इंफेक्शन तेज बुखार और gastrointestinal problems का कारण बनता है। टाइफाइड के मामले भारत के साथ-साथ अन्य दक्षिण पूर्व एशियाई देशों जैसे अफ्रीका, मध्य व दक्षिण अमेरिका आदि में भी बड़ी संख्या में देखें जाते हैं। टाइफाइड होने पर इंसान को तेज बुखार, डायरिया और उल्टी जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ये संक्रमण दूषित पानी या खाने का सेवन करने की वजह से हमारे शरीर में प्रवेश कर लेता है। ऐसे में हमारा इम्यून सिस्टम बुरी तरह से प्रभावित हो जाता है और पाचन तंत्र बिगड़ जाता है।

जानिए टाइफाइड के लक्षण क्या है

टाइफाइड की बीमारी इंसान को तब अपनी चपेट में लेती है, जब कोई व्यक्ति दूषित खाने की चीजों और पानी का सेवन करता है, जिसमें टाइफी बैक्टीरिया की मात्रा ज्यादा होती है। लक्षणों की बात करें तो इंसान के इस बैक्टीरिया के संपर्क में आने के लगभग 1-3 हफ्ते बाद लक्षण दिखाई देते हैं। गंभीरता के आधार पर यह बीमारी 3 से 4 हफ्ते तक हो सकती है। टाइफाइड का सामान्य incubation समय 7 से 14 दिन हो सकता है। टाइफॉइड के कुछ प्रमुख लक्षण इस प्रकार हैं:-

सिर में दर्द होना

भूख में कमी

स्किन पर लाल चकत्ते

बुखार 104 डिग्री तक पहुंचना

उल्टी आना आदि।

टाइफाइड में क्यों नहीं खानी चाहिए रोटी

आपने अक्सर नोटिस किया होगा कि डॉक्टर्स द्वारा टाइफाइड के मरीजों को रोटी से परहेज बताया जाता है। डॉक्टरों के मुताबिक रोटी खाने से आपकी हालत बिगड़ सकती है। जैसा की हमने आपको बताया, टाइफाइड आपके पेट से जुड़ी एक बीमारी है, जिसमें भारी भोजन करने से बचना चाहिए। खासकर उस तरह के खाने से जिनमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है। टाइफाइड के दौरान जितना संभव हो सके उतना फाइबर वाले फूड से बचना चाहिए। वहीं, रोटी की बात करें तो इसमें फाइबर की मात्रा बहुत ज्यादा होती है और ये पचाना बहुत मुश्किल होता है।

टाइफाइड में रोटी का सेवन तब तक नहीं करना चाहिए, जब तक आप थोड़ा अच्छा महसूस नहीं करें। रोटी में अधिक फाइबर होने की वजह से ये आंत की परत को परेशान करेगा और दस्त आपके स्वास्थ्य को बिगाड़ने का काम करेंगे। आपको रोटी के सेवन की सलाह या ठोस पदार्थों का सेवन तब करने की सलाह दी जाती है, जब आपका प्लेटलेट का स्तर 150 के पार हो जाता है।

और पढ़ें
Next Story