Hari bhoomi hindi news chhattisgarh
toggle-bar

Relationship Tips : जब पत्नी हो गुस्सा तो ऐसे करें उससे प्यार भरी बातें, फिर होगी दिल खोलकर बातें और प्यार

Relationship Tips : पत्नी अक्सर अपने पती से छोटी-छोटी बातों पर रुठ जाती हैं। पति के मनाने के बाद भी वे उनसे काफी टाइम तक गुस्सा रहती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे न सिर्फ आपकी पत्नी तुरंत मान जाएंगी बल्कि आपके प्रति उनका प्यार दो गुना हो जाएगा।

Relationship Tips: जब पत्नी हो गुस्सा तो ऐसे करें उससे प्यार भरी बातें, फिर होगी दिस खोलकर बातें और प्यार
X
नाराज पत्नी को कैसे मनाएं(फाइल फोटो)

Relationship Tips: दुनिया में शादी का रिश्ता बहुत ही खूबसूरत रिश्ता माना जाता है। यह रिश्ता ऐसा होता है जिसमें दो अलग परिवार एक परिवार हो जाते हैं। शादी का यह रिश्ता प्यार और विश्वास पर टिका होतो है। हर रिश्ते में नौक झौंक चलती रहती है। पती पत्नी में अक्सर रूठना मनाना चलता रहता है। छोटी-छोटी बातों पर अक्सर पत्नी अपने पती से रुठ जाती हैं। पति के मनाने के बाद भी वे उनसे काफी टाइम तक गुस्सा रहती हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिससे न सिर्फ आपकी पत्नी तुरंत मान जाएंगी बल्कि आपके प्रति उनका प्यार दो गुना हो जाएगा।

मैं हूं ना

अक्सर पति पत्नी की गलती पर तुरंत आगबबूला हो जाते हैं। ऐसी सिच्यूएशन में अपने गुस्से पर काबू रखें और उन्हें कहें कि कोई बात नहीं। हो जाती है ऐसी गलती। तुम परेशान मत हो। मैं हूं ना, सब संभाल लूंगा। आपका ऐसा जवाब सुनकर आपकी पत्नी के दिल में आपका सम्मान और बढ़ जाता है।

घर के कामों में मदद करें

विवाहित महिलाओं के ऊपर जिम्मेदारियां बहुत होती हैं। उन्हें घर के कामों के साथ बाहर भी संतुलन बनाकर चलना होता है। आपकी पत्नी घर के कामों को करने में लगी हुई है। तो आप उनकी मदद करें। इतना देखकर ही वो समझ जाएंगी कि आपको उनका ख्याल है।

फोन या मैसेज करें

अपनी नाराज हुई पत्नी को प्यार भरें मैसेज करें। समय समय पर फोन करें। आपके ऐसा करने से उन्हें महसूस होगा कि आपको उनकी कितनी परवाह है। उन्हें दिल से बहुत खुशी होगी और वो बहुत हल्का फील करेंगी। उन्हें ये याद रहेगा कि कुछ भी होने पर आप उनके लिए मौजूद रहेंगे।

और पढ़ें
Shagufta Khanam

Shagufta Khanam

Jr. Sub Editor


Next Story